भारत ने दिखाई आंख तो PAK के लिए प्यार का इजहार कर बैठे एर्दोगन, बोले- ‘कुछ भी हो…’

भारत ने दिखाई आंख तो PAK के लिए प्यार का इजहार कर बैठे एर्दोगन, बोले- ‘कुछ भी हो…’


Pakistan Turkey Relations: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की मदद और भारत द्वारा बॉयकॉट किए जाने पर तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने अपने एक एक्स पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान के अच्छे और बुरे समय में उनके साथ खड़े हैं. 

तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने एक्स पर अपने एक ट्वीट में लिखा, “मेरे प्यारे भाई शहबाज, तुर्की और पाकिस्तान के संबंध दुनिया के उन चंद देशों में से हैं, जिनके बीच सच्चे भाईचारे, मित्रता और परस्पर विश्वास की एक मिसाल कायम है. यह रिश्ता केवल राजनीतिक सीमाओं तक सीमित नहीं, बल्कि यह सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी ज्यादा गहरा है.”

‘पाकिस्तान-तुर्की दोस्ती ज़िंदाबाद!’, बोले तुर्किए के राष्ट्रपति 

उन्होंने आगे लिखा, “हम पाकिस्तानी की समझदारी भरी और धैर्यपूर्ण नीति की सराहना करते हैं, जो विवादों को सुलझाने में बातचीत और समझौते को प्राथमिकता देती है. हम अच्छे और बुरे- हर समय में आपके साथ थे, हैं और आगे भी रहेंगे. मैं हमारे मित्र पाकिस्तान को अपनी दिल से निकली शुभकामनाएं और स्नेह प्रेषित करता हूं. “पाकिस्तान-तुर्की दोस्ती ज़िंदाबाद!”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *