भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. अमेरिकी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज की तरफ से जारी की गई सैटेलाइट इमेज में दिखाया गया है कि पाकिस्तान में कई एयरबेस को नुकसान पहुंचा है.
मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार (13 मई, 2025) को फोटो जारी की, जिनसे पता चलता है कि 4 पाकिस्तानी एयरबेस को भारत की एयर स्ट्राइक में तगड़ा नकुसान हुआ है. इनमें रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस, सरगोदा स्थित पीएफ बेस मुशाफ, भलोरी एयरबेस और जकोबाबाद स्थित पीएफ बेस शहबाज शामिल है.
सैटेलाइट इमेज से सामने आई सच्चाई
मैक्सार की तरफ से ये सैटेलाइट इमेज 25 अप्रैल 2025 और भारत की एयर स्ट्राइक के बाद 10 मई, 2025 को कैप्चर की गई थीं. जिनसे पता चलता है कि पाकिस्तान के एयरबेस को भारी क्षति पहुंची है. इनमें एयरबेस का ढांचा, रनवे और अन्य कई चीजें शामिल हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के एयरबेस को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा है. एयरबेस के तबाह होने से पाक आर्मी की सैन्य क्षमता और मिलिट्री ऑपरेशंस पर बड़ा असर पड़ सकता है. पाकिस्तान की वायु सेना को इन एयरबेस को दुरुस्त करने और ऑपरेशनल बनाने में लंबा वक्त लगेगा. एयरबेस तबाह होने से पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी असर पड़ सकता है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारत ने बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद और अन्य कई जगहों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एयर स्ट्राइक कर बदला लिया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी और 35-40 पाकिस्तानी अधिकारी और जवान भी मारे गए.
ये भी पढ़ें:
‘मोदी सरकार की चुप्पी ने बढ़ाए ट्रंप के हौसले’, सीजफायर को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर उठाए सवाल