भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाकर बोले ट्रंप- ‘पीएम मोदी शानदार व्यक्ति’, आखिर क्यों कर रहे तारीफ?

भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाकर बोले ट्रंप- ‘पीएम मोदी शानदार व्यक्ति’, आखिर क्यों कर रहे तारीफ?


अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ बुधवार (27 अगस्त) से लागू कर दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लागू करने से पहले वक्त दिया था, लेकिन अब इसकी डेडलाइन खत्म हो गई है. टैरिफ को लेकर चल रहे तनाव के बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी शानदार व्यक्ति हैं. हालांकि इस दौरान ट्रंप भारत-पाक संघर्ष का जिक्र करने से नहीं चूके.

दरअसल ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को परमाणु युद्ध में बदलने से रोक दिया था और उन्हें यह धमकी दी थी कि अगर दोनों पड़ोसी देश संघर्ष विराम पर सहमत नहीं हुए तो वह कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे तथा उन पर शुल्क (टैरिफ) लगाएंगे.

ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर क्या कहा

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने मंगलवार (26 अगस्त) को ‘व्हाइट हाउस’ में एक कैबिनेट बैठक के दौरान यह टिप्पणी की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी. उन्होंने कहा, ”मैंने एक बहुत ही शानदार इंसान, नरेन्द्र मोदी से बात की. मैंने पूछा, आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है? नफरत बहुत ज्यादा बढ़ गई थी.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ”मैंने कहा, मैं आपके साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करना चाहता. तुम लोग परमाणु युद्ध में उलझ जाओगे. मैंने कहा, कल मुझे फिर फोन करना लेकिन हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे या हम आप पर ऐसे शुल्क लगाएंगे जो इतने ऊंचे होंगे कि आपका सिर चकरा जाएगा.”

ट्रंप ने युद्ध रुकवाने को लेकर किया बड़ा दावा

इससे पहले ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने विश्वभर में सात युद्ध रुकवाए हैं, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध भी शामिल है. उन्होंने कहा कि इनमें से चार युद्ध उन्होंने शुल्क और व्यापार के जरिये रोके. ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के वॉशिंगटन की मध्यस्थता के बाद तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत होने की घोषणा की थी. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *