CRPF Jawan Marry Pakistani Girl: भारत में पाकिस्तानी बहू सीमा हैदर के बाद अब एक और शादी की खूब चर्चा हो रही है. जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ जवान ने पाकिस्तान की लड़की से निकाह रचा लिया है. शादी के बाद अब पाकिस्तानी लड़की अपने पति से मिलने जम्मू के भलवाल गांव पहुंची. पाकिस्तानी बीवी तो भारत पहुंच गई, लेकिन इसके बाद खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर है और उसकी हर एक्टिविटी पर नजर रख रही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू के भलवाल निवासी और सीआरपीएफ के जवान मुनीर अहमद ने पाकिस्तान की मनेल खान से निकाह किया. मनेल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट के कोटली फकीर चंद की रहने वाली हैं. उसके पिता का नाम मोहम्मद असगर खान है. मुनीर अहमद और मनेल खान ने बीते साल 24 मई को निकाह किया था. मुनीर पाकिस्तान जाकर निकाह करने वाले थे, लेकिन वीजा न मिल पाने के कारण मुनीर नहीं जा पाए. निकाह में देरी हो रही थी और इसलिए दोनों ने अलग अंदाज में शादी की.
देर रात भारत पहुंची बहु
मुनीर और मनेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह किया. निकाह के बाद मनेल आधिकारिक रूप से मुनीर अहमद की बीवी बन चुकी हैं और शादी के बाद 15 दिन के वीजा पर अटारी वाघा बॉर्डर से अपने पति से मिलने जम्मू पहुंची हैं. मनेल देर रात भारत पहुंची. इस दौरान उनके ससुराल वाले बॉर्डर पर उनका इंतजार कर रहे थे. इस दौरान ससुरालियों ने बहू का स्वागत किया और अपने साथ घर ले गए.
दुल्हन देखने पहुंचे गांव वाले
मुनीर अहमद के गांव वालों को जैसे ही पाकिस्तानी बहू के आने की खबर मिली तो दुल्हन को देखने के लिए गांव वाले जमा हो गए. जाहिर सी बात है कि पाकिस्तान से कोई आधिकारिक रूप से आ रहा हो या गैर कानूनी तौर से सुरक्षा एजेंसियां तो अलर्ट पर होंगी ही. वहीं मामले पुलिस का कहना है कि वह मनेल खान की हर गतिविधियों पर नजर रख रही हैं.
राजस्थानी खाना बना कर खिलाया
निकाह के बाद मुनीर के घरवालों का कहना है कि उनकी बहू कानूनी रूप से भारत आई है. सभी एजेंसियों की अनुमति के बाद उसे भारत लाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मनेल ने ससुराल वालों को राजस्थानी खाना बनाकर खिलाया है.
यह भी पढ़ें- ‘खून से लिखवा लो, अगले CM होंगे…’, तारीख के साथ कांग्रेस के दो नेताओं की बड़ी भविष्यवाणी