सीमा सुरक्षा बलों ने सोमवार (11 अगस्त, 2025) को सीमा पार करने की कोशिश करने वाले एक एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया है. बीएसएफ के आधिकारिक बयान के अनुसार, शख्स को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए घायल अवस्था में पकड़ा गया है.
पीटीआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे लोगों के एक समूह की गतिविधियों को देखते हुए बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी की. बीएसएफ की आधिकारिक बयान के अनुसार, 11 अगस्त 2025 की शाम को सीमा पर बीएसएफ जवानों को संदिग्ध गतिविधि दिखी, जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर जम्मू के कठुआ जिले में सीमा बाड़ की ओर तेजी से बढ़ रहा था. जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया.
खतरा की आशंका से जवानों ने चलाई गोली
बीएसएफ ने बताया, ‘जवानों ने खतरा की आशंका से उसके पैर पर गोली चला दी. बाद में शख्स को हिरासत में ले लिया गया.’ उन्होंने बताया कि इसके कारण अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया है. बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि घायल घुसपैठिए को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उसकी पहचान और अवैध रूप से भारत में घुसने की साजिश के पीछे का कारण का पता लगाया जा रहा है.
भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ की कोशिश
वहीं रविवार शाम भारत-नेपाल सीमा पर एक चीनी नागरिक को अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सोनौली थाने के प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि नेपाल से भारत आ रहे एक व्यक्ति को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने रविवार शाम सोनौली इलाके में नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, उस व्यक्ति के पास चीनी पासपोर्ट तो था, लेकिन उसके पास भारतीय वीजा के कागजात और वैध दस्तावेज नहीं थे.
ये भी पढ़ें:- केसी वेणुगोपाल का दावा- ‘त्रासदी के करीब था एअर इंडिया का विमान’, अब डीजीसीए ने दिया बयान