भारत में ईद की रौनक देख चौंक गए पाकिस्तानी! ‘सौगात-ए-मोदी’ पर दिया ऐसा बयान जो हो गया वायरल

भारत में ईद की रौनक देख चौंक गए पाकिस्तानी! ‘सौगात-ए-मोदी’ पर दिया ऐसा बयान जो हो गया वायरल



<p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan On Indian Eid Market:</strong> भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में ईद को लेकर बाजारों में रौनक नहीं देखी गई. इस पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम से बात की. मौके पर उनके सबसे अच्छे दोस्त और खुद पीएम मोदी का सबसे बड़ा फैन बताने वाले आबिद अली से मुलाकात हो गई. जहां दोनों ने मिलकर बाजरों के चक्कर लगाए. हालांकि, इस दौरान आबिद अली ने कहा कि भारत में रहने वाले मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे एक वीडियो भेजा था, जो दिल्ली की थी. वहां ईद के खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखते बन रही थी. चारों तरफ लाइट लगी हुई थी. हर शख्स के सिर के ऊपर टोपी थी. हालांकि, ऐसा नजारा पाकिस्तानी मार्केट से देखने को नहीं मिला.</p>
<p style="text-align: justify;">आबिद अली ने पीएम मोदी के तरफ से मुसलमानों भाई-बहनों को दिए गए सौगात-ए-मोदी किट का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया की भारत के बारे में पाकिस्तान में गलत बताया जाता है. उस देश के नेता को मुस्लिम विरोधी बताया जाता है. उसने दिल खोलकर मुस्लिम समुदाय 32 लाख लोगों को ईद पर तोहफा दिया. ये वाकई में काबिले-तारीफ है. हमें यहां यही सिखाया गया है कि भारत में मुसलमानों के साथ गलत होता है. उन पर जुर्म ढाया जाता है. हालांकि, ये सब चीजें देखकर ऐसा कुछ नहीं लगता है. वहां लोग धूमधाम से ईद की तैयारी करते है, जैसा की मैंने खुद वीडियो में देखा था. मामले से जुड़ा वीडियो की एक क्लिप शोएब चौधरी ने भी दिखाई है.</p>
<p style="text-align: justify;">. <iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/EHL2sUzhm0g?si=4uqxMHoyYRYWIifj" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सौगात-ए-मोदी किट की खासियत</strong><br />भारत सरकार की तरफ से मुस्लिम समुदाय के लोगों को दिए गए सौगात-ए-मोदी तोहफे में कई तरह के समान थे. इसमें खाने-पीने की चीजें, सेवइयां और कपड़े जैसी वस्तुएं शामिल थीं. ये तोहफा लाखों मुस्लिम परिवारों को दिया गया. सौगात-ए-मोदी किट जैसे कार्यक्रमों ने दिखाया कि भारत में सरकार सभी समुदायों के उत्थान के लिए काम कर रही है. पाकिस्तान के लोग अब भारत के मुसलमानों की स्थिति देखकर प्रभावित हो रहे हैं और यह संदेश जा रहा है कि भारत में सभी धर्मों के लोग समान रूप से त्योहार मना सकते हैं.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *