‘भारत में कोई आतंकी ठिकाने नहीं, जो UN ने लिस्टेड किए हों’, शशि थरूर ने पाकिस्तान को फिर किया ब

‘भारत में कोई आतंकी ठिकाने नहीं, जो UN ने लिस्टेड किए हों’, शशि थरूर ने पाकिस्तान को फिर किया ब


Shashi Tharoor on Pakistan: भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के रूप में अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आतंकी ठिकानों को लेकर पाकिस्तान को दुनियाभर में एक्सपोज कर दिया. उन्होंने दो टूक कहा कि भारत की मंशा सिर्फ पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का था. उन्होंने सवाल किया कि यदि पाकिस्तान नहीं चाहता कि उस पर हमला हो तो वह आतंकवादियों के लिए बनाए गए सुरक्षित ठिकानों को बंद क्यों नहीं कर देता?

‘पाकिस्तान ने आम लोगों को निशाना बनाया’

भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत केनेथ आई जस्टर सहित अन्य लोगों को संबोधित करते हुए शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारत में आम नागरिक वाले इलाकों को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि भारत में ऐसे कोई आतंकवादी अड्डे नहीं हैं जिन पर हमला किया जा सके.”

थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शशि थरूर ने कहा, “रूस-यूक्रेन युद्ध के शुरू होने के बाद से दुनियाभर में जंग की परिभाषा बदल गई है, जैसे कि अब ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ गया है. यह आश्चर्य की बात है कि दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) चार दिन चले जंग में कभी भी एक-दूसरे के हवाई क्षेत्र में नहीं घुसे. अब सब कुछ दूर से किया जा रहा है. ड्रोन, मिसाइल, तकनीक काफी आगे बढ़ गया है.”

‘भारत में कोई आतंकी बेस ही नहीं’

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि जो सबस पुरानी और गलत बात थी वो पाकिस्तान की ओर से आम लोगों पर अंधाधुंध गोलाबारी था, जो इस तरह से नहीं होनी चाहिए था.” उन्होंने कहा, “हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया. भारत में कोई आतंकी ठिकाना नहीं है, जिस पर हमला किया जा सके. भारत में कोई भी आतंकी संगठन संयुक्त राष्ट्र या विदेश विभाग या कहीं और सूचीबद्ध नहीं है. ऐसे में आप (पाकिस्तान) क्या करते हैं? आप नागरिकों पर हमला करते हैं.”

‘यह भारत बनाम आतंकवाद की लड़ाई’

शशि थरूर ने कहा, “पाकिस्तान ने निर्दोष लोगों पर हमला किया. हमने न केवल अपनी प्रतिक्रिया में सटीक और संतुलित रहने का प्रयास किया है, बल्कि हमने व्यवस्थित रूप से यह संकेत देने का प्रयास किया है कि हमें पाकिस्तान के साथ युद्ध में कोई दिलचस्पी नहीं है. हमें पाकिस्तानी नागरिकों या आम लोगों पर हमला नहीं करते हैं. यह भारत बनाम आतंकवाद की लड़ाई है.” 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *