‘भारत लगाता है सबसे ज्यादा टैरिफ इसलिए आंख के बदले आंख की नीति’, ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान

‘भारत लगाता है सबसे ज्यादा टैरिफ इसलिए आंख के बदले आंख की नीति’, ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान


US Tariff On India: प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक से कुछ घंटे पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (13 फरवरी, 2025) को नए टैरिफ की घोषणा की है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है और इसलिए आंख के बदले आंख नीति अपनाई जाएगी. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ज्यादा टैरिफ चलते भारत में हार्ले डेविडसन बाइक नहीं बिक पाती हैं.  

ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के बाद कहा, “परंपरागत रूप से, भारत इस मामले में सबसे ऊपर है. कुछ छोटे देश हैं जो वास्तव में इससे ज्यादा हैं, लेकिन भारत बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है. मुझे याद है जब हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरबाइक नहीं बेच पा रहा था, क्योंकि भारत में टैक्स बहुत ज्यादा था, टैरिफ बहुत ज्यादा था लेकिन मुझे लगता है कि टैरिफ का भुगतान करने से बचने के लिए उन्होंने भारत में एक कारखाना बनाया और यही वह है जो लोग हमारे साथ कर सकते हैं. वे यहां एक कारखाना, एक प्लांट या जो कुछ भी हो सकता है बना सकते हैं और इसमें मेडिकल, कार, चिप्स और सेमीकंडक्टर शामिल हैं.”

‘अगर कोई हम पर टैरिफ लगाएगा तो हम भी लगाएंगे’

ट्रंप ने कहा, “बहुत ही आसान शब्दों में समझें कि अगर कोई हमसे शुल्क लेगा तो हम भी उनसे शुल्क लेंगे.” ये कहकर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे रेसिप्रोकल टैरिफ लागू क्यों कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “व्यापार के मामले में मैंने फैसला किया है कि निष्पक्षता के उद्देश्य से मैं पारस्परिक शुल्क लगाऊंगा. जिसका अर्थ है, जो भी देश संयुक्त राज्य अमेरिका से शुल्क लगाते हैं, हम उनसे शुल्क लेंगे – न ज्यादा, न कम. वे हमसे टैक्स और टैरिफ वसूलते हैं, यह बहुत सरल है कि हम उनसे बिल्कुल वैसे ही वसूलेंगे.”

‘तत्काल रूप से प्रभावी नहीं होगा टैरिफ प्लान’ 

हालांकि सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने ये कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लागू किए गए टैरिफ तत्काल रूप से प्रभावी नहीं होंगे. इससे दूसरे देशों के साथ संभावित व्यापारिक बातचीत के लिए समय मिल जाएगा. 

ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, बोले- शानदार रही बैठक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *