भारत लौटते ही पीएम मोदी ने मिलाया CM मान को फोन, बाढ़ के हालात पर की चर्चा, दिया

भारत लौटते ही पीएम मोदी ने मिलाया CM मान को फोन, बाढ़ के हालात पर की चर्चा, दिया


Punjab flood: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौटते ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने राज्य में आई भारी बारिश और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और पंजाब सरकार को हर संभव सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने राज्य में आई बाढ़ के मद्देनजर केंद्र से 60,000 करोड़ रुपये के लंबित फंड तुरंत जारी करने की मांग की. साथ ही उन्होंने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (SDRF) में संशोधन की अपील की, ताकि प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ कम से कम 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जा सके.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर भी जताई चिंता
पत्र में मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में पंजाब में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 828 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को रद्द कर दिया है, जिससे राज्य की ग्रामीण कनेक्टिविटी प्रभावित हो सकती है. मुख्यमंत्री ने इस विषय पर केंद्रीय ध्यान आकर्षित किया और प्रभावित परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने की मांग की.

भारी बारिश से प्रभावित जिले और प्रशासन की चेतावनी
भारी बारिश के कारण होशियारपुर जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. वहीं, कपूरथला जिला प्रशासन ने सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के लोगों से ऊपरी पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश और बढ़ते ब्यास नदी के जलस्तर को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

स्कूलों में छुट्टी और लोगों के लिए चेतावनी
राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को बंद रखने की अवधि तीन सितंबर तक बढ़ा दी है. इससे पहले यह छुट्टियां 27 से 30 अगस्त तक थीं. पटियाला जिला प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे घग्गर और तंगरी नदियों के किनारों के पास न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *