भारत संग गंदा खेल! आसिम मुनीर का मुरीद हुआ US, अमेरिकी टॉप कमांडर बोले- ‘उन्होंने सबसे पहले…’

भारत संग गंदा खेल! आसिम मुनीर का मुरीद हुआ US, अमेरिकी टॉप कमांडर बोले- ‘उन्होंने सबसे पहले…’


US-Pakistan Relations: जिस पाकिस्तान ने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन को अपने घर में छिपाकर रखा, उस पाकिस्तान में अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक ‘अद्भुत सहयोगी’ नजर आता है.  पाकिस्तान ने लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के जरिए भारत में पहलगाम नरसंहार को अंजाम दिया, उस पाकिस्तान को अमेरिका आतंक से पीड़ित देश नजर आता है. ये सिर्फ इसलिए क्योंकि पाकिस्तान ने आतंकी मोहम्मद शरीफुल्लाह सहित आईएसआईएस (खुरासान) के पांच आतंकियों को पकड़कर अमेरिका प्रत्यर्पण कर दिया है. इस बात को अमेरिका के टॉप मिलिट्री कमांडर जनरल माइकल कुरीला ने कबूल किया है. कुरीला ने साफ कहा है कि अमेरिका के लिए भारत और पाकिस्तान, दोनों जरूरी हैं. एक की कीमत पर दूसरे को नहीं छोड़ सकते है.

कौन है जनरल कुरीला?
अमेरिका की सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के चीफ, जनरल कुरीला ने अपने देश की एक संसदीय (कांग्रेस) कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर पाकिस्तान का गुणगान किया है. जनरल कुरीला के मुताबिक, 2024 के बाद से पाकिस्तान में अफगानिस्तान से सटे इलाकों में करीब एक हजार आतंकी हमले हुए हैं. ये हमले तालिबान शासन के डर से अफगानिस्तान से भागे ISI और दूसरे आतंकी संगठनों ने कराए थे. इन हमलों में पाकिस्तान के 700 सैनिक और 2500 नागरिकों की जान गई है. बावजूद इसके पाकिस्तानी सेना इन आतंकियों के खिलाफ लड़ रही है. अमेरिका की सेंट्रल कमांड ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान से लेकर खाड़ी देश और पूरे वेस्ट एशिया को देखती है. 

आसिम मुनीर की तारीफ
जनरल कुरीला के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है. जनरल कुरीला ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर की तारीफ भी की है. कुरीला के मुताबिक, IS आतंकी शरीफुल्लाह की गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले मुनीर ने उन्हें (कुरीला) फोन कर रक्षा सचिव को बताने के लिए कहा था कि पाकिस्तान, अमेरिका को प्रत्यपर्ण करने के लिए तैयार है.

काबुल एयरपोर्ट पर US फोर्सेज पर हमला
साल 2021 में अफगानिस्तान को छोड़ते वक्त काबुल एयरपोर्ट पर यूएस फोर्सेज पर एक आतंकी हमला हुआ था. हमले में यूएस आर्मी के एक दर्जन से भी ज्यादा सैनिक मारे गए थे. अमेरिका ने इस हमले के लिए शरीफुल्लाह को आरोपी करार दिया था. चार साल बाद यानी इसी साल मार्च में पाकिस्तानी सेना ने शरीफुल्लाह को पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर से धर-दबोचकर अमेरिका को सौंप दिया था. तभी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी आर्मी, पाकिस्तान की मुरीद हो गई है.

आसिम मुनीर को न्योता देगा अमेरिका
खबर तो ये भी है कि यूएस आर्मी की 250वीं वर्षगांठ के मौके पर इसी हफ्ते (14 जून) को आसिम मुनीर को वाशिंगटन डीसी का न्योता दिया गया है. इस मौके पर अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में शनिवार (14 जून) को एक भव्य सैन्य परेड का आयोजन किया गया है. इस परेड में दुनियाभर की सेनाओं के टॉप मिलिट्री कमांडर को आमंत्रित किया गया है. मुनीर भी इस गेस्ट लिस्ट में शामिल है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *