भारत से 97 रनों की हार के बाद, इंग्लैंड टीम को हुआ भारी लॉस; ICC ने इस वजह से लगाया जुर्माना

भारत से 97 रनों की हार के बाद, इंग्लैंड टीम को हुआ भारी लॉस; ICC ने इस वजह से लगाया जुर्माना


England Team Fined for Slow Over Rate: इंग्लैंड टीम पर भारी जुर्माना लगाया गया है. यह मामला बीते शनिवार खेले गए टी20 मैच से जुड़ा है, जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 97 रनों से हरा दिया था. इस मुकाबले में कप्तान स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला टीम के लिए 112 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड टीम पर यह जुर्माना स्लो-ओवर रेट के कारण लगाया गया है. बताते चलें कि नॉटिंघम में खेले गए पहले टी20 मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

ICC ने स्टेटमेंट जारी करके बताया कि मैच रेफरियों के पेनल ने पाया कि इंग्लैंड टीम ने निर्धारित समय तक 2 ओवर कम फेंके थे. आईसीसी की नियमावली में आर्टिकल 2.22 के तहत यह जुर्माना लगाया गया है. इस आर्टिकल के अंतर्गत ओवर-रेट से जुड़े मामले निहित होते हैं. अगर गेंदबाजी टीम निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं फेंक पाती है तो तय समय के बाद फेंके गए प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों को मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना भुगतना पड़ता है. इस तरह पहले टी20 मैच में इंग्लैंड टीम पर कुल 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

मैच के चारों अंपायरों ने स्लो-ओवर रेट का मामला सामने रखा था. इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने आरोपों को स्वीकार किया, जिसके चलते आगे किसी कार्यवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

टीम इंडिया की बंपर जीत

नॉटिंघम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था. तूफानी सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाईं, जो 20 रन बनाकर आउट हो गईं. मगर कप्तान स्मृति मंधाना ने 112 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस दौरान उन्होंने महिला टी20 क्रिकेट में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक भी लगाया. उन्होंने 51 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था. उनके अलावा हरलीन देओल ने भी 43 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 113 रनों पर सिमट गई थी. कप्तान नैट साइवर ब्रंट के अलावा कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया.

यह भी पढ़ें:

एशिया कप पर आया बड़ा अपडेट, कब आएगा टूर्नामेंट का शेड्यूल, भारत-पाक खेलेंगे या नहीं? जानें सबकुछ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *