US Polo: कैजुअल वियर ब्रांड यूएस पोलो एसोसिएशन का मानना है कि आने वाले समय में भारत उनका सबसे बड़ा ग्लोबल मार्केट बनने जा रहा है. कंपनी का मानना है कि भारत में युवा कई बार अपने वर्कप्लेस में कैजुअल आउटफिट कैरी करना पसंद करते हैं. यह कंपनी के लिए एक बढ़िया मौका है क्योंकि यूएस पोलो ब्रांड के लगभग 35 परसेंट कस्टमर्स की उम्र 28 साल से कम है.
अब कैजुअल वियर की है अधिक डिमांड
USPA Global के सीईओ और प्रेसिडेंट जे माइकल प्रिंस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”कन्ज्यूमर्स को यूएसपीए का स्मार्टी और फैशन लाइफस्टाइल पसंद है और यही हमारे लिए अच्छी बात है. लोग अब कैजुअल कपड़े ज्यादा पहनने लगे है और यह नए जमाने के हिसाब से हो रहा बदलाव है. हमारे ब्रांड्स के 20 परसेंट कपड़े भारत में बिकते हैं और पिछले 5-6 सालों में मार्केट में गजब का उछाल देखने को मिला है. लॉन्ग-टर्म में यह हमारा नंबर वन मार्केट बन सकता है.”
ब्रांड का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट भारत
भारत ग्लोबल लेवल पर इस ब्रांड का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट है और यह तेजी से आगे बढ़ रहा है क्योंकि कंपनी ने मिडिल क्लास के रेंज का भी दायरा बढ़ाया है और प्रीमियम ब्रांड्स पर भी अब ज्यादा खर्च होने लगा है. भारत में अरविंद फैशन के पास USPA का लाइसेंस है. इन दिनो यूएस पोलो फुटवियर, किड्स सेगमेंट और इनरवियर जैसी कई अलग-अलग कैटेगरी में निवेश कर रहा है, जिनकी कारोबार में 20 परसेंट से अधिक हिस्सेदारी है. यूएस पोलो एक अमेरिकी ब्रांड है, जो अधिकतर दुनिया के अलग-अलग मार्केट में लोकल लेवल पर अपने प्रोडक्ट्स तैयार करता है. अमेरिका के टैरिफ वॉर का अब तक इस पर कोई असर नहीं पड़ा है.
ये भी पढ़ें:
UPI से लेकर म्यूचुअल फंड तक बदल गए कई नियम, SEBI की नई गाइडलाइन का आम आदमी पर पड़ेगा बड़ा असर