भारत-PAK सीजफायर पर बड़े-बड़े दावे करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने मारी पलटी, बोले- ‘मैं ये नहीं कह

भारत-PAK सीजफायर पर बड़े-बड़े दावे करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने मारी पलटी, बोले- ‘मैं ये नहीं कह


India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर दावे करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयान पर सफाई दी है. ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में दुश्मनी बढ़ती जा रही थी, इसलिए हमने सिर्फ समस्या को सुलझाने में मदद की है. ट्रंप ने कहा, “मैं यह नहीं कर रहा कि मैंने मध्यस्थता कराई. मैंने समस्या सुलझाने में मदद की.”

‘भारत-पाकिस्तान के बीच चीजें हो गई थी खतरनाक’

हालांकि ट्रंप ट्रेड वाले बयान पर अडिग रहे. उन्होंने फिर कहा कि यह मामला तभी सुलझा जब मैंने व्यापार की बात की. ट्रंप ने कहा, “पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच चीजें काफी खतरनाक हो रही थी. दोनों देशों ने अचानक मिसाइल दागना शुरू कर दिया और हमने सब सैटल कर दिया.”

ट्रंप ने कहा, “भारत-पाकिस्तान सालों से लड़ रहे हैं. मैंने सोचा कि मैं समझौता करा सकता हूं और मैंने करा दिया. आप कितना लड़ते रहेंगे. मैं आश्वस्त नहीं था कि दोनों में समझौता होगा. ये बहुत मुश्किल था.यह वास्तव में नियंत्रण से बाहर होने जा रहा था.”

युद्धविराम के लिए ट्रंप ने खुद को दिया था क्रेडिट

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को युद्धविराम का ऐलान हुआ था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका क्रेडिट खुद को दिया. उन्होंने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर कहा, “यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल सीजफायर पर सहमति जताई है. दोनों देशों ने बुद्धिमत्ता का परिचय दिया.” ट्रंप के इस दावे को भारत सरकार ने खारिज दिया था.

भारत ने ट्रंप के दावे को किया खारिज

भारत सरकार ने ये भी साफ किया था कि पाकिस्तान के साथ तनाव के दौरान अमेरिका के साथ किसी भी चर्चा के दौरान ट्रेड का मद्दा नहीं उठा था. इसके बाद 11 मई को ट्रंप ने कहा था, मुझे भारत और पाकिस्तान की मजबूत लीडरशिप पर बहुत गर्व है, जिन्होंने ताकत, समझदारी और हिम्मत दिखाकर यह फैसला लिया कि अब मौजूदा तनाव को रोकने का समय है. यह तनाव लाखों लोगों की मौत और तबाही का कारण बन सकता था.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *