भारत-UAE मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस नंबर पर? जानें ताजा अपडेट

भारत-UAE मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस नंबर पर? जानें ताजा अपडेट


Asia Cup 2025 Points Table After IND vs UAE: एशिया कप 2025 में ग्रुप ए और ग्रुप बी दोनों टीमों का 1-1 मैच हो गया है. ग्रुप ए के पहले मैच में जहां भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर जीत हासिल की, वहीं ग्रुप बी के पहले मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग चीन को हराया. इसके बाद से ही पॉइंट्स टेबल में भारत और अफगानिस्तान ने शुरुआती बढ़त बना ली है. एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें खेल रही हैं.

ग्रुप A: भारत, यूएई, पाकिस्तान और ओमान.

ग्रुप B: अफगानिस्तान, हांगकांग चीन, बांग्लादेश और श्रीलंका.

एशिया कप 2025 की पॉइंट्स टेबल

एशिया कप 2025 के लिए अभी दो पॉइंट्स टेबल ही बनी हुई हैं. ग्रुप ए में भारत इस समय पहले नंबर पर है. भारत ने यूएई के खिलाफ मैच में जीतकर 2 अंक हासिल कर लिए हैं. इस जीत के साथ टीम इंडिया का नेट रन रेट (NRR) +10.483 हो गया है. यूएई की टीम को इस मैच में 9 विकेट से करारी हार मिली, जिसकी वजह से इस टीम का NRR -10.483 हो गया है. ग्रुप ए की टीमों में पाकिस्तान और ओमान ने अभी एक भी मैच नहीं खेला है, इसलिए ये दोनों टीमें तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. ग्रुप ए की इन दोनों टीमों के बीच 12 सितंबर को मैच खेला जाएगा, इसके बाद ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में और भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल

  1. भारत- 1 मैच (जीत)- 2 अंक
  2. यूएई- 1 मैच (हार)- 0 अंक
  3. ओमान- 0 मैच- 0 अंक
  4. पाकिस्तान- 0 मैच- 0 अंक

ग्रुप बी की टीमों के बीच भी एक ही मैच खेला गया है. एशिया कप का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग चीन के बीच खेला गया था. इसमें अफगानिस्तान ने मैच जीतकर दो अंक हासिल किए थे. एशिया कप का तीसरा मुकाबला आज 11 सितंबर को बांग्लादेश और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. इससे पहले ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल देख लेते हैं.

ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल

  1. अफगानिस्तान- 1 मैच (जीत)- 2 अंक
  2. हांगकांग चीन- 1 मैच (हार)- 0 अंक
  3. बांग्लादेश- 0 मैच- 0 अंक
  4. श्रीलंका- 0 मैच- 0 अंक

यह भी पढ़ें

IND vs PAK Asia Cup Tickets: भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच की अभी तक क्यों नही बिकी टिकट? ये है वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *