पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है. असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और अन्य राज्यों में अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग प्रभावित हुए हैं.

रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों तथा मणिपुर के राज्यपाल से बात कर हालात की जानकारी ली. उन्होंने प्रभावित राज्यों को केंद्र की ओर से हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया. अमित शाह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “मोदी सरकार पूर्वोत्तर के लोगों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है.”

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है, खासकर उन इलाकों में जो नदी किनारे या निचले क्षेत्रों में बसे हैं. रविवार को असम में दो और लोगों की मौत की खबर आई, जिससे राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 8 हो गई है. करीमगंज, सिलचर और हैलाकांडी जैसे जिलों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं.

मणिपुर में बाढ़ के चलते कई इलाकों में बचाव कार्य चल रहे हैं. भारतीय सेना, असम राइफल्स और राज्य प्रशासन ने मिलकर बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. अब तक इंफाल ईस्ट और वेस्ट जिलों से करीब 1,500 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बारिश से पहले ही राहत टीमें सतर्क थीं और हालात को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई.

अरुणाचल प्रदेश में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. मेघालय में 6 और मिजोरम में 5 लोगों की जान गई है.

सिक्किम के मंगन जिले के लाचेन और लाचुंग इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए हैं. एक पुल के टूटने और तीस्ता नदी के उफान के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया है. स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं.

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम में लखीमपुर और शिवसागर जिलों के हालात पर चिंता जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटने को कहा है. वहीं प्रियंका गांधी ने भी ट्विटर पर लिखा, “पूर्वोत्तर में भारी बारिश से जानमाल की हानि अत्यंत दुखद है. सरकारें राहत कार्यों में तेजी लाएं और कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों की हरसंभव मदद करें.”
Published at : 02 Jun 2025 09:44 AM (IST)
Tags :