‘भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है’, महाराष्ट्र भाषा विवाद पर कवि कुमार विश्वास का पहला रिएक्शन

‘भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है’, महाराष्ट्र भाषा विवाद पर कवि कुमार विश्वास का पहला रिएक्शन


Kumar Vishwas on Maharashtra Language Row: लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025’ में कवि सम्मेलन में शामिल हुए कुमार विश्वास ने भी कविता पाठ किया. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद के जल्दी थमने की उम्मीद जताई. 

कवि कुमार विश्वास ने महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘भाषा नफरत नहीं, बल्कि प्रेम फैलाती है. मेरी मां (हिंदी) और मौसियां, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ सभी बहुत ही समृद्ध भाषाएं हैं. लोगों को इस पर नफरत नहीं फैलानी चाहिए. मैं आशा करता हूं कि यह विवाद जल्दी थम जाए.’

कार्यक्रम में मौजूद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए भाषा विवाद पर कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी एक भारत से श्रेष्ठ भारत के नारे पर संकल्प लिए आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ लोग देश के अंदर किसी भी मुद्दे पर आपस में विवाद पैदा करने का काम कर रहे हैं, जो गलत और अस्वीकार्य है.’

उत्तर प्रदेश आम महोत्सव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव का आयोजन बहुत ही भव्यतम है. बागवानी में जो अपना भविष्य देखते हैं, उन्हें संदेश प्रदान करने वाला है. इस आयोजन से लोगों को एक नया उत्साह प्राप्त होगा. महोत्सव में जितनी वैरायटी है, इससे पहले किसी ने नहीं देखी थी. महोत्सव की सफलता पर मैं उद्यान विभाग को बधाई देता हूं.’

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम, अवध विहार योजना, सेक्टर 9, में तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025’ का शुभारंभ किया. इस महोत्सव में देशभर के बागानों से चुनकर लाए गए 800 से अधिक किस्मों के आमों की प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *