Trump Swearing In: 20 जनवरी को पूरी दुनिया की निगाह अमेरिका पर टिकी हुई होगी. इस दिन अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने वाले हैं. मौसम विभाग के ठंड को लेकर जारी किए अलर्ट के कारण ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के स्थान में भी बदलाव हुआ है.
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार (21 जनवरी) को भीषण ठंड के कारण खुले में न होकर यूएस कैपिटल के अंदर होगा. यह 40 वर्षों में पहली बार होगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह अंदर आयोजित किया जाएगा.यह 40 वर्षों में पहली बार होगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह अंदर आयोजित किया जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (17 जनवरी) को अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा, ” देश में आर्कटिक तूफान चल रहा है . मैं नहीं चाहता कि लोग किसी भी तरह से आहत या घायल हो इसलिए मैंने प्रार्थना और अन्य भाषणों के अलावा उद्घाटन भाषण भी संयुक्त राज्य अमेरिका कैपिटल रोटुंडा में दिए जाने का आदेश दिया है.”
40 साल बाद होगा ऐसा
इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने भी ठंड के कारण शपथ ग्रहण समारोह के स्थान में बदलाव किया था. 1985 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने भी ठंड के कारण रोटुंडा में भाषण दिया था. गौरतलब है कि पहले यह समारोह यूएस कैपिटल के बाहर नेशनल मॉल में होना था. सोमवार को वाशिंगटन में ट्रंप के शपथ ग्रहण के समय तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान ठंडी हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं.
ट्रंप ने कहा कि समर्थक कैपिटल वन एरिना के अंदर स्क्रीन पर समारोह देख सकते हैं. कैपिटल वन एरिना वाशिंगटन शहर में स्थित एक पेशेवर बास्केटबॉल और हॉकी का मैदान है, जिसमें 20,000 लोग बैठ सकते हैं.