दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज (10 जुलाई 2025) की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 दर्ज की गई. भूकंप के तेज झटकों की वजह से लोगों में दहशत फैल गई और कई इलाकों में लोग घबराकर अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए.
हरियाणा के झज्जर जिले में था भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप 10 जुलाई 2025 को सुबह 9:04 बजे आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर बताई गई है. हरियाणा के सोनीपत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर धरती कुछ सेकंड तक हिली. इसके अलावा, यूपी के मेरठ और हापुड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
दिल्ली एनसीआर में समय-समय पर आता है भूकंप
दिल्ली एनसीआर में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, लेकिन अक्सर इनका केंद्र दिल्ली से दूर, कभी-कभी अफगानिस्तान तक होता है. दिल्ली भूकंप के लिहाज से संवेदनशील जोन IV में आता है. यह भारत में भूकंपीय दृष्टि से दूसरी सबसे अधिक सक्रिय श्रेणी मानी जाती है. इस कारण राजधानी में हल्के या मध्यम तीव्रता के झटकों की संभावना हमेशा बनी रहती है.
भूकंप के झटकों के बाद क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने जहां घबराहट जाहिर की, वहीं कुछ ने मजाक और मीम्स के जरिए अपने डर को हल्का किया.
Kya kya jhelna hai !!!!
Baarish, Traffic ya Earthquake ??#Eathquake pic.twitter.com/oLPOXQsjTi
— Tanya Gupta (@Quirky_30) July 10, 2025
eathquake in delhi….was it real
— satish bakaya (@SatishBakaya) July 10, 2025
ये भी पढ़ें-
क्या है स्टारलिंक जेन-1? कैसे आपको मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, भारत सरकार ने दे दी है मंजूरी