धरती, खिड़कियां, दरवाजे, बेड, यहां तक की अस्पताल की पूरी बिल्डिंग हिल रही हो तो क्या ऐसे स्थिति में किसी डॉक्टर के लिए संभव है कि वह मरीज की सफल सर्जरी कर सके? इसका जवाब शायद कोई भी न में दे, लेकिन रूस के कमचटका में डॉक्टरों की एक टीम ने यह कारनामा कर दिखाया है. बुधवार (30 जुलाई, 2025) को कमचटका में आए 8.8 तीव्रता के जोरदार भूकंप के बीच एक अस्पताल में मरीज की सर्जरी की गई. सर्जरी कामयाब रही और मरीज भी एकदम ठीक है.
कमचटका में आए भूकंप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इन्हीं में एक अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज भी शामिल है, जिसमें डॉक्टरों की एक टीम भूकंप के झटकों के बीच एकदूसरे का हाथ पकड़कर खुद को संभालने की कोशिश करती दिख रही है.
भूकंप के समय ये लोग एक सर्जरी कर रहे थे. तभी धरती हिलने लगी, लेकिन डॉक्टर्स ने धैर्य बनाए रखा और रुके बिना ऑपरेशन पूरा किया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि जिस मरीज की सर्जरी हुई, वह पूरी तरह से ठीक है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही भूकंप के झटके शुरू होते हैं तो ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर्स एक-दूसरे को पकड़कर सहारा देने लगते हैं ताकि वह गिरे नहीं. साथ ही उन्होंने मरीज पर भी पूरा ध्यान बनाए रखा और उसके बेड को पकड़े रहे.
Doctors operating on a Patient in #Russia mid #Earthquake and refused to leave – The patient is reported to be safe and so are the Doctors #Tsunami #Kamchatka #Hawai #Japan #TsunamiWarning #Honolulu #Waikiki #Maui #California #PacificOcean #TsunamiAlert pic.twitter.com/qFxVaKI7wd
— 𝓢𝓲𝓭𝓭 𝓢𝓱𝓪𝓻𝓶𝓪 (@sidds2012) July 30, 2025
रूस में भूकंप के बाद जापान और अमेरिका घबराए
भूकंप के बाद समुद्र में सुनामी की लहरें उठने लगी और तट के आस-पास घरों, गाड़ियों और बड़ी इमारतों को काफी नुकसान हुआ है. रूस के भूकंप के बाद चीन, पेरू और इक्वाडोर सहित प्रशांत महासागर में कई देशों के तटीय इलाकों के लिए सुनामी चेतावनी जारी की गई है. इससे पूरे प्रशांत क्षेत्र में चिंता बढ़ गई है.
शक्तिशाली भूकंप का केंद्र पेट्रोपाव्लोव्स्क-कामचत्स्की शहर से लगभग 119 किमी दूर था, जो रूस का एक शहर है जिसकी आबादी 1.8 लाख के करीब है. इस भूकंप के बाद रूस, जापान, अमेरिका (हवाई और अलास्का), ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और प्रशांत महासागर के कई द्वीप देशों में तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई.