Baby Delivered amid Earthquake in Bangkok : म्यांमार में शुक्रवार (28 मार्च) को स्थानीय समय के अनुसार करीब दोपहर 12:50 बजे आए भूकंप के दो जबरदस्त और भयानक झटकों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. रिक्टर स्केल पर इन दोनों भूकंप के झटकों की तीव्रता 7.7 और 6.4 मापी गई. म्यांमार में आए भूकंप के झटकों का असर पड़ोसी देश थाईलैंड में जोरदार तरीके से हुआ. भूकंप के भयानक झटकों के कारण बैंकॉक में भारी तबाही मची. इस दौरान कई गगनचुंबी इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखरकर जमींदोज हो गई.
वहीं. दूसरी तरफ बैंकॉक में भूकंप से मची तबाही के बीच डॉक्टरों की टीम ने बीच सड़क पर एक बच्चे की डिलीवरी की. शुक्रवार (28 मार्च) को पुलिस जनरल अस्पताल में एक महिला की सर्जरी चल रही थी. इसी बीच भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, जिसके बाद सभी डॉक्टरों और मरीजों को अस्पताल के बाहर निकाला गया.
अस्पताल के प्रवक्ता पुलिस कर्नल सिरिकुल श्रीसांगा ने कहा, “भूकंप के झटकों के बीच अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों और मेडिकल टीमों ने महिला को अस्पताल से बाहर निकाला और सड़क पर लाए, जहां डॉक्टर ने सफल सर्जरी की और महिला की एक लड़के को जन्म दिया.”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा घटना का वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां भूकंप से मची तबाही के बीच एक नई जिंदगी ने खुली हवा में सांसें लीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इलाजरत महिला को अस्पतालकर्मी घेरे नजर आ रहे हैं. इस बीच बच्चे के रोने की आवाज सुनाई देती है और वीडियो में नवजात बच्चा दिखाई देता है. इसके अलावा इस वीडियो में अस्पताल के बाहर लाए गए कई अन्य मरीज भी स्ट्रेचर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, सर्जन ने कहा, अब महिला और बच्चे की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल के कमरे में शिफ्ट किया जा चुका है.
Footage during the earthquake in #Bangkok a baby was born in the park 😭 Waht a story to tell ‘’ I was born during the earthquake ‘’ #แผ่นดินไหว #earthquake #myanmarearthquake #bangkokearthquake #ตึกถล่ม pic.twitter.com/7E0FdzfPEf
— Miia 🩵 (@i30199) March 28, 2025
भूकंप की तबाही में अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौत
शुक्रवार (28 मार्च) को म्यांमार और बैंकॉक में आए भयंकर भूकंप के कारण अब तक 1,012 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें अकेले म्यांमार में 1,002 से ज्यादा लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. इस बात की जानकारी म्यांमार के सैन्य शासन जुंटा ने दी. वहीं, बैंकॉक में अब तक 6 लोगों की मौत, 26 घायल और 47 लोगों की लापता है.