भूकंप से दहशत! कैलिफोर्निया में 7.0 तीव्रता का भूकंप, 1.3 मिलियन लोग प्रभावित

भूकंप से दहशत! कैलिफोर्निया में 7.0 तीव्रता का भूकंप, 1.3 मिलियन लोग प्रभावित


California Earthquake: गुरुवार (5 दिसंबर) को उत्तरी कैलिफोर्निया के हम्बोल्ट काउंटी में सुबह 10:44 बजे 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप का केंद्र फेरंडेल नामक छोटे शहर के पश्चिम में था जो ओरेगन सीमा के करीब है. जानकारी के मुतबाकि भूकंप के झटके सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किए गए. स्थानीय निवासियों ने बताया कि झटकों के दौरान ऐसा लगा जैसे वे किसी झूले पर हों. इस घटना के बाद अधिकारियों ने तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी की, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया.

भूकंप के बाद 5.3 मिलियन लोगों पर सुनामी का खतरा मंडराने लगा. यूएसजीएस ने बताया कि करीब 1.3 मिलियन लोग ऐसे इलाके में रहते हैं जहां झटके महसूस किए गए. सांता क्रूज क्षेत्र में नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी कि तेज लहरें तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकती हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी. वहीं सैन फ्रांसिस्को बे एरिया रैपिड ट्रांजिट (BART) ने एहतियात के तौर पर पानी के नीचे स्थित सुरंग से यातायात रोक दिया.

क्या वजह है भूकंप आने की 

भूकंप पृथ्वी के अंदर मौजूद टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल के कारण आता है. ये प्लेट्स लगातार गतिशील रहती हैं और जब ये आपस में टकराती या रगड़ती हैं तो धरती हिलने लगती है. भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है जो 1 से 9 तक होती है. 7.0 तीव्रता के भूकंप से करीब 40 किलोमीटर के दायरे में तीव्र झटके महसूस होते हैं. इसके बाद झटकों की ताकत केंद्र से दूर जाते-जाते कमजोर पड़ जाती है.

नेशनल वेदर सर्विस ने दी लोगों को चेतावनी

नेशनल वेदर सर्विस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे तटीय इलाकों से दूर रहें और ऊंची जगहों पर शरण लें. जब तक स्थानीय प्रशासन सुरक्षित लौटने की अनुमति न दे तब तक तटीय क्षेत्रों में वापस न जाएं. अधिकारियों ने यह भी बताया कि झटकों के बाद स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज होगी बारिश? तमिलनाडु, केरल और आंध्र में येलो अलर्ट जारी, जानिए देशभर में मौसम का हाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *