भूकंप से फिर कांपी धरती! 7.4 तीव्रता के Earthquake से चिली में दहशत, घरों को खाली करने और सुनाम

भूकंप से फिर कांपी धरती! 7.4 तीव्रता के Earthquake से चिली में दहशत, घरों को खाली करने और सुनाम


Earthquake in Chile: दक्षिण अमेरिकी के दो देशों अर्जेंटीना और चिली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है. यह झटका समुद्र के अंदर आया, जिससे आसपास के इलाकों में भी हलचल महसूस की गई. देश के दक्षिणी छोर के करीब रहने वाले लोगों से कहा गया है कि वे अपना इलाका खाली कर दें और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.

सुनामी की चेतावनी जारी की गई

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि तटीय क्षेत्रों को खाली करने का निर्देश दिया गया है. भूकंप के तेज झटके के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है. नेशनल डिजस्टर प्रिवेंशन एंड रिस्पांस सर्विस ने कहा कि सुनामी की चेतावनी के कारण, मैगलन क्षेत्र के तटीय क्षेत्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया गया है.

घरों से निकलकर भागे लोग

यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के शहर उशुआइया से 219 किलोमीटर (173 मील) दक्षिण में समुद्र के नीचे था. भूकंप के तेज झटके के साथ ही लोग घरों से निकलकर खाली स्थान की तरफ भागने लगे. फिलहाल किसी तरह के नुकसान या हताहत की खबर नहीं है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, चिली के पुंटा एरेनास और अर्जेंटीना के रियो गालेगोस शहरों में भी कंपन महसूस किए गए.

सबसे कम आबादी वाला क्षेत्र है मैगलन 

मैगलन चिली का सबसे बड़ा और सबसे दक्षिणी क्षेत्र है और सबसे कम आबादी वाला क्षेत्र है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2017 में इसकी कुल आबादी लगभग एक लाख 66 हजार थी. चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने कहा कि भूकंप से निपटने के लिए देश के सभी संसाधन उपलब्ध हैं. भूकंप के लिहाज से चिली और अर्जेंटीना संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं, क्योंकि यह क्षेत्र रिंग ऑफ फायर कहलाने वाले भूभाग में स्थित है.

ये भी पढ़ें : Nuclear War: कौन था पाकिस्तान को परमाणु बम देने वाला भोपाली परिवार का बेटा, 16 दिन में यूरोप के सीक्रेट मिशन से चुराया फॉर्मूला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *