भूपेश बघेल के घर पहुंची CBI तो कांग्रेस बोली- ‘BJP विपक्षी नेताओं के खिलाफ CBI और ED का…’

भूपेश बघेल के घर पहुंची CBI तो कांग्रेस बोली- ‘BJP विपक्षी नेताओं के खिलाफ CBI और ED का…’


CBI Team at Bhupesh Baghel Residence: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से की गई रेड के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस मामले में कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे भाजपा की पुरानी आदत बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से विपक्षी नेताओं और खासकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करती रही है. सुरेश ने इस मामले को कोई नया मुद्दा नहीं माना और इसे भाजपा की रोजाना की राजनीति का हिस्सा बताया.

सांसद के. सुरेश ने कहा ‘भाजपा सरकार हमेशा से ही सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ करती रही है. विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ छापेमारी की जाती है. ये एक नियमित प्रक्रिया बन चुकी है और इसका कोई नया पहलू नहीं है. भाजपा इस तरह की कार्रवाई कर राजनीतिक फायदे उठाने की कोशिश करती है.’

वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस का विरोध

इसके बाद सुरेश ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ की गई घोषणा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा ‘हमारा रुख वक्फ विधेयक के खिलाफ है. हम पहले भी इसे संयुक्त संसदीय समिति में विरोध कर चुके हैं और आज भी हम इसे खारिज करते हैं. कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया गठबंधन’ दोनों इस विधेयक के खिलाफ हैं.’

‘सौगात-ए-मोदी’ किट पर कांग्रेस सांसद का बयान

कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सौगात-ए-मोदी’ किट पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा ‘ये दोहरा मापदंड है. प्रधानमंत्री चर्च जाते हैं और भाजपा नेता ईसाइयों के घर जाते हैं जबकि उत्तर भारत में आरएसएस और उनके लोग चर्चों पर हमले कर रहे हैं. पादरियों और ननों पर अत्याचार कर रहे हैं. ये पूरी तरह से एक ड्रामा है और लोग इसे दिखावा मानते हैं.’

सुरेश ने ये भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी और भाजपा इस तरह के कदम केवल जनता को गुमराह करने के लिए उठाते हैं. उन्होंने इसे एक दिखावा और नाटक करार दिया जो केवल लोगों को बहलाने के लिए किया जाता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *