पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसको लेकर एयरपोर्ट के डायरेक्टर को एक मेल आया है. मेल में पूरे एयरपोर्ट को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है. जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया. हालांकि किसी भी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला है. इससे पहले भोपाल एयरपोर्ट के लिए भी धमकी मिली थी.
दरअसल एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक ईमेल आया था. इसमें पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ईमेल मिलने के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर जांच की. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया. धमकी को लेकर एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पटना का हवाई अड्डा काफी व्यस्त रहता है. यहां से देश के कई हिस्सों में फ्लाइट्स जाती हैं. इसी वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहते हैं.
पटना से देश के कई हिस्सों में जाती हैं फ्लाइट्स
पटना से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और अमृतसर के लिए फ्लाइट्स आती-जाती हैं. इसके साथ ही चेन्नई, गुवाहाटी, पुणे, लखनऊ और रांची का भी पटना एयरपोर्ट से कनेक्शन है. हालांकि कुछ फ्लाइट्स किसी तरह की दिक्कत आने पर कैंसिल भी हो जाती हैं. यहां से हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं.
पटना से पहले इन हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी
पटना से पहले सोमवार (7 जुलाई) को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दीगई थी. यह धमकी भी एयरपोर्ट डायरेक्टर को ईमेल की गई थी. सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी थी. हालांकि किसी भी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला था. भोपाल और पटना से पहले हैदराबाद, बैंगलोर और कोलकाता एयरपोर्ट के लिए भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है.