मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में अप्रेंटिस की भर्ती शुरू, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में अप्रेंटिस की भर्ती शुरू, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका


Mazagon Dock Shipbuilders Limited Jobs: अगर आप 10वीं पास हैं या ITI की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और सरकारी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए लास्ट डेट 30 जून है. 

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास की हो और संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो. यह भर्ती तकनीकी फील्ड में करियर बनाने का शानदार मौका है, खासकर उन युवाओं के लिए जो भारतीय नौसेना, शिपबिल्डिंग और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में रुचि रखते हैं.

उम्र सीमा

अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

सैलरी कितनी?

चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 35,400 से 1,12,400 तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसके साथ ही अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी जो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार होंगी.

चयन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन परीक्षा (Computer Based Test)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (दस्तावेज की जांच)
  • मेडिकल एग्जामिनेशन (स्वास्थ्य परीक्षण)
  • ऑनलाइन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. फिर मेडिकल टेस्ट के आधार पर फाइनल सिलेक्शन होगा.

कैसे करें आवेदन?

  • स्टेप 1: सबसे पहले mazagondock.in वेबसाइट पर जाएं.
  • स्टेप 2: फिर होमपेज पर “Recruitment” टैब पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: “Mazagon Dock Shipbuilders Limited Bharti 2024” लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: अब आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें सभी जरूरी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें.
  • स्टेप 5: आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो, सिग्नेचर, 10वीं की मार्कशीट और ITI सर्टिफिकेट अपलोड करें.
  • स्टेप 6: फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें.  

यह भी पढ़ें- झारखंड में सेकेंडरी टीचर बनने का मौका, JSSC ने 1373 पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी 1.12 लाख तक

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *