मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से मिले पीएम मोदी, दर्द सुन छलके आंसू, कहा- ‘विकास के लिए शांति जरूरी’

मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से मिले पीएम मोदी, दर्द सुन छलके आंसू, कहा- ‘विकास के लिए शांति जरूरी’


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (13 सितंबर, 2025) को मणिपुर का दौरा किया और जातीय हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की. साल 2023 में शुरू हुई जातीय हिंसा के दो साल बाद जब पीएम ने पीड़ितों का दर्द सुना तो उनकी आंख भर आई. तस्वीरों में प्रधानमंत्री की अपने आंसू रोकने की जद्दोजहद साफ दिखाई दे रही थी.

शनिवार को सुबह पीएम मोदी इम्फाल पहुंचे और उनका पहला पड़ाव चुराचांदपुर था, जहां कुकी समुदाय का बसेरा है और इम्फाल से लगभग 61 किमी दूर है. हालांकि उस दौरान भारी बारिश के कारण हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचना मुश्किल था, इसलिए पीएम मोदी ने सड़क मार्ग से चुराचांदपुर पहुंचने का फैसला किया.

पीएम मोदी को मिली मोर पंखों वाली टोपी

चुराचांदपुर में उन्होंने जातीय हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात कर उनका दर्द सुना. पीएम मोदी ने यहां सम्बोधन से पहले छोटे बच्चों का अभिवादन किया और उनसे गुलदस्ता और पेंटिंग प्राप्त की. मुलाकात के दौरान एक बच्चे ने पीएम मोदी को मोर पंखों वाली टोपी उपहार स्वरूप दी.

प्रधानमंत्री ने चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये और इंफाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मणिपुर में विकास के लिए शांति और सौहार्द जरूरी है.

विस्थापित लोगों के लिए 7,000 से अधिक नए घर

पीएम मोदी ने कहा, ‘दिल्ली और कोलकाता में विस्थापित लोगों के लिए 7,000 से अधिक नए घर बनाए जा रहे हैं और मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी हैं. प्रधानमंत्री ने मणिपुर में कनेक्टिविटी बढ़ाने की भी बात की.’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘हमने दो अहम परियोजनाओं रेल और सड़क के लिए बजट बढ़ाया है. मणिपुर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 3700 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. मणिपुर में रेल संपर्क का भी विस्तार किया जा रहा है और इम्फाल जल्द ही राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा. साथ ही गांवों का भी विकास तेजी से किया जाएगा.’

ये भी पढ़ें:- हैदराबाद में महिला की हत्या कर फरार हुए दो आरोपी रांची से गिरफ्तार, जानें इंस्टाग्राम कैसा बना मददगार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *