‘महाकुंभ खगोलीय घटना पर आधारित पर्व’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लगाई आस्था की डुबकी

‘महाकुंभ खगोलीय घटना पर आधारित पर्व’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लगाई आस्था की डुबकी


Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में अब तक करोड़ो लोगों ने आस्था की डुबकी लगा ली है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी महाकुंभ पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि परमात्मा ने मुझे महाकुंभ में आने का अवसर दिया. रक्षा मंत्री ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति का महापर्व है.

रक्षा मंत्री ने कहा, “इस विशेष महाकुंभ में आकर संगम में स्नान कर खुद को कृतार्थ महसूस कर रहा हूं. मैं मानता हूं कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का यह पर्व है. महाकुंभ खगोलीय घटना पर आधारित पर्व है. महाकुंभ में सभी जाति पंथ यहां तक कि अनेक देशों के लोग एकात्मकता भाव से आते हैं.”

राजनाथ सिंह ने कहा कि महाकुंभ गंगा यमुना और सरस्वती के साथ सनातन धर्म की आध्यात्मिकता, वैज्ञानिकता साथ ही साथ सामाजिक समरसता का संगम है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि महाकुंभ का यह संदेश एक रहेगा भारत देश. 

योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े समागम का कुशल संचालन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे श्रद्धा भाव से कर रहे हैं. इस आयोजन के लिए यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं.  उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दृष्टि से भी यह आयोजन ऐतिहासिक उपलब्धियों भरा है, क्योंकि मैं भी इस प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हूं. 

ये भी पढ़ें:

‘2047 तक भारत बन जाएगा…’, पीएम मोदी के नेतृत्व को लेकर आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने कर दिया क्या दावा?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *