महाकुंभ में पवित्र स्नान करने परिवार संग पहुंचे ओम बिरला, संगम में लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ में पवित्र स्नान करने परिवार संग पहुंचे ओम बिरला, संगम में लगाई आस्था की डुबकी


Om Birla Took Dip In Mahakumbh: महाकुंभ का शनिवार (15 फरवरी, 2025) को 34वां दिन है. वीकेंड के चलते एक बार फिर भीड़ उमड़ी हुई है. तो वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संगम में स्नान करने पहुंचे हैं. परिवार समेत प्रयागराज पहुंचे ओम बिरला ने संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने कहा कि महाकुंभ समाज के सभी वर्ग, धर्म का भाव है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ओम बिरला ने कहा, “यह भारत की आध्यात्मिक संस्कृति और आस्था का महाकुंभ है, जहां पर संत और ऋषियों की वाणी का अद्भुत संगम है. यहां लोगों की श्रद्धा और मां गंगा का किनारा है. बरसों से महाकुंभ के प्रति हमारी आस्था रही है.” उन्होंने कहा कि हम महाकुंभ में प्रार्थना करते हैं कि आत्मा की शांति के साथ देश में समृद्धि आए. वह बोले, “यह भारत की आस्था का प्रतीक है. भारत की संस्कृति, वेद, विज्ञान और पुराण में महाकुंभ का विशेष महत्व है इसलिए भारत की जनता के अंदर इसको लेकर बड़ी आस्था है.

‘भारत के कोने-कोने से आए लोग’

महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे ओम बिरला ने कहा, “आस्था ही जीवन में सबसे बड़ी सामर्थ्य है और मेरा मानना है कि राजनीति से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है. यह समाज के सभी वर्ग, धर्म का भाव है. भारत के कोने-कोने से निकाल कर लोग महाकुंभ में आए हैं.”

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी लगाई डुबकी

ओम बिरला ही नहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. यहां उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म का अद्भुत दृश्य है, जो आगे चलकर देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पल हमारे लिए बहुत इमोश्नल करने वाला है और मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे महाकुंभ मैं आकर पवित्र स्नान करने का मौका मिला. पूरे देश दुनिया से लोग यहां पर आ रहे हैं और पवित्र स्नान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अमेरिका के अवैध प्रवासियों से भरे विमान की अमृतसर में लैंडिंग पर विवाद, भगवंत मान को मिला कांग्रेस का साथ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *