Mahua Maji Accident: झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माजी एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गई हैं. इस दुर्घटना में उनके परिवार के लोग को भी चोटें आई हैं. यह घटना उस समय घटी जब उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई. उन्हें रांची के RIMS हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
घटना बुधवार सुबह करीब चार बजे की है. JMM की राज्य सभा सांसद महुआ माजी महाकुंभ में स्नान कर प्रयागराज से लौट रही थीं. इस दौरान उनके साथ बेटे और बहू भी थे. नेशनल हाईवे-39 पर लातेहार के होटवाग गांव में उनकी कार एक खड़े ट्रक में जा टकराई. इस टक्कर में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और महुआ माजी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रिम्स में रेफर कर दिया गया. उनके हाथ में फ्रैक्चर की तस्वीरें सामने आई हैं.
महुआ माजी हेमंत सोरेन के परिवार की करीबी मानी जाती हैं. वह लंबे वक्त से JMM महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. वह एक तेज तर्रार नेता होने के साथ ही हिन्दी भाषा की साहित्यकार हैं और समाजसेवा के क्षेत्र में भी उनका नाम है. 4 महीने पहले हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में JMM ने महुआ माजी को रांची सीट से टिकट दिया था लेकिन वह इस मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह से हार गईं थीं.
खबर में अपडेशन जारी है…
यह भी पढ़ें…