महाराष्ट्र का इकलौता एग्जिट पोल, जिसे पढ़कर बीजेपी-कांग्रेस, शिवसेना-एनसीपी सब पकड़ लेंगे माथा

महाराष्ट्र का इकलौता एग्जिट पोल, जिसे पढ़कर बीजेपी-कांग्रेस, शिवसेना-एनसीपी सब पकड़ लेंगे माथा


Maharashtra Election Exit Polls Result 2024: महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग हो चुकी है और इसके नतीजे 23 नवंबर को सभी के सामने होंगे. इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच कड़ी टक्कर है. इससे पहले आए एग्जिट पोल के ज्यादातर नतीजों में महायुति की सरकार बनती दिख रही है लेकिन एक एग्जिट पोल ऐसा है जो सभी के लिए चिंता का विषय है.

दरअसल, लोकशाही मराठी-रुद्र नाम की एजेंसी ने अपने एग्जिट पोल में किसी भी गठबंधन को बहुमत नहीं दिया है. चाहे महायुति हो या एमवीए दोनों ही गठबंधन को लगभग बराबर सीटें दी हैं और अन्य के खाते में 18 से 23 सीटें जाती दिख रही हैं. ऐसे में अगर इस एग्जिट पोल के नतीजे सच साबित होते हैं तो अन्य विधायक किंग मेकर साबित हो सकते हैं.

क्या कहता है एग्जिट पोल?

लोकशाही मराठी-रुद्र के एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को 128 से 142 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि एमवीए को 125 से 140 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है. वहीं, अन्य के खाते में 18 से 23 सीटें जाती दिखाई हैं.

किसने कितनी सीटों पर लड़ा था चुनाव?

महाराष्ट्र में बीजेपी ने 149 सीटों पर, एकनाथ की शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 उम्मीदवार उतारे.  सभी 288 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे खत्म हुआ. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस बार 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता 4,136 उम्मीदवारों में से चुनाव करेंगे. 

ये भी पढ़ें: Matrize एग्जिट पोल में INDIA को बड़ा झटका, महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी की सरकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *