AI for Agriculture: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा कि एग्रीकल्चर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का असर गजब का है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर महाराष्ट्र के बारामती में एक छोटे से खेत की उपज बढ़ाने के लिए AI के इस्तेमाल का जिक्र किया.
AI से किसानों को मिल रही खूब मदद
अपने इस पोस्ट के जरिए उन्होंने यहां के गन्ना किसानों की कहानी बताई, जो सूखा, कर्ज, फसलों को होने वाली अलग-अलग तरह की बीमारी, आत्महत्या जैसी कई चुनौतियों का सामना किया. हालांकि, अब AI ने उनकी किस्मत बदल दी है. इस वीडियो में बताया गया कि कैसे AI से एक किसान को केमिकल के कम से कम इस्तेमाल से फसलों की पैदावार बढ़ाने, पानी के उपयोग में सुधार की मदद मिल रही है.
AI से बदल रही किसानों की किस्मत
उन्होंने बताया कि एआई ने इन किसानों की किस्मत बदल दी है. उनके शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एआई की पावरफुल टेक्नोलॉजी को अपनाकर छोटे किसान फसलों की पैदावार को बढ़ा रहे हैं. सत्य नडेला ने खेती पर एआई के प्रभाव को अद्भुत बताया.
AI will improve everything https://t.co/KqBvDC9ljl
— Elon Musk (@elonmusk) February 24, 2025
नडेला के वीडियो पर मस्क ने किया कमेंट
उन्होंने कहा, ”आपके सामने मैं एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहता हूं- वह बारामती को-ऑप का हिस्सा रहे छोटे किसानों में से एक था, जहां आप इस पावरफुल टेक्नोलॉजी को अपना सकते हैं और इसका प्रभाव भी डाल सकते हैं. एक छोटे से जमीन का मालिक रसायनों में कमी कर अपनी फसलों की पैदावार और पानी के उपयोग में सुधार ला सकता है और आखिर में उसने फसलों की उपज को लेकर जो आंकड़े साझा किए वह अभूतपूर्व है.” उनके इस वीडियो पर एलन मस्क ने कमेंट करते हुए कहा, ”AI सकबुछ इम्प्रूव कर देगा.”
बता दें कि साल 2022 में Microsoft ने कृषि विकास ट्रस्ट (ADT) के साथ पार्टनरशिप में बारामती में एक एग्री-टेक प्रोजेक्ट को शुरू किया था. इस पहल के जरिए खेती से संबंधित किसानों की मदद के लिए एआई टुल्स की मदद ली जाती है.
ये भी पढ़ें: