‘महाराष्ट्र चुनाव में लोगों ने शरद-उद्धव को दिखा दी उनकी जगह’, गृह मंत्री अमित शाह का तंज

‘महाराष्ट्र चुनाव में लोगों ने शरद-उद्धव को दिखा दी उनकी जगह’, गृह मंत्री अमित शाह का तंज


Maharashtra Polls: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (12 जनवरी 2025) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि इन चुनावों ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है. शाह ने कहा कि 1978 में शरद पवार ने महाराष्ट्र में ‘दगा-फटका’ की राजनीति शुरू की थी, जिसे 2024 में जनता ने नकार दिया. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे की परिवारवाद और विश्वासघात की राजनीति को भी महाराष्ट्र की जनता ने खारिज कर दिया.

अमित शाह ने कहा, “महाराष्ट्र की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही बालासाहेब की शिवसेना है और अजित पवार का गुट ही असली एनसीपी है. शरद पवार और उद्धव ठाकरे की विश्वासघात की राजनीति को महाराष्ट्र की जनता ने नकार दिया है.”

दिल्ली चुनावों में जीत पर विश्वास जताया

अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का विश्वास जताया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अमित शाह की सराहना की और कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद पार्टी कार्यकर्ता हतोत्साहित हो गए थे. फडणवीस ने कहा, “तब अमित शाह ने हजारों कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्हें विश्वास दिलाया कि हार के बाद भी जीत सामने है. पार्टी ने विधानसभा चुनावों में यह जीत हासिल की और मैं अमित शाह जी का आभारी हूं.”

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस ने 288 सीटों में से केवल 16 सीटें जीतीं. इसके सहयोगी शिवसेना (यूबीटी), जिसे उद्धव ठाकरे ने नेतृत्व किया, ने 20 सीटें हासिल कीं, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट को सिर्फ 10 सीटें मिलीं. यह परिणाम राज्य में एमवीए की घटती पकड़ को दिखाता है.

ये भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने युवाओं संग बिताए 6 घंटे, यंग इंडिया लीडर्स डायलॉग में बोले- नौजवानों से ‘परम मित्र’ वाला नाता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *