महाराष्ट्र में जहां गए योगी आदित्यनाथ, वहां कर दिया कमाल! 94.4 फीसदी रहा स्ट्राइक रेट

महाराष्ट्र में जहां गए योगी आदित्यनाथ, वहां कर दिया कमाल! 94.4 फीसदी रहा स्ट्राइक रेट


Maharashtra Election Results 2024:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का का जादू जमकर चला. उनके बटेंगे तो कटेंगे के नारे का असर भी दिखाई दिया. महाराष्ट्र में बीजेपी को योगी आदित्यनाथ के प्रचार अभियान से बड़ी सफलता मिली. मुख्यमंत्री योगी ने जिन 18 सीटों पर प्रचार किया, उनमें से 17 सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की. यह उपलब्धि बीजेपी के लिए न केवल रणनीतिक महत्व रखती है, बल्कि यह भी बताती है कि इस जीत में यूपी के सीएम का रोल कितना अहम रहा. इस चुनाव में  योगी की जीत का 94.4 फीसदी स्ट्राइक रेट रहा है.

योगी आदित्यनाथ के प्रभावशाली प्रचार अभियान ने महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी के लिए शानदार सफलता दिलाई. दरअसल, योगी आदित्यनाथ की छवि एक कट्टर हिंदू नेता के रूप में उभरी है, जिससे उन्हें जन-समर्थन मिला. बीजेपी ने स्थानीय मुद्दों और राष्ट्रीय स्तर पर किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने में सफल रही. केंद्र सरकार की योजनाओं का जबरदस्त प्रचार किया गया.

हिंदुत्व और विकास का भी चला एजेंडा

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषणों में हिंदुत्व के मुद्दों को प्राथमिकता दी और इसे विकास की योजनाओं के साथ जोड़ा. उन्होंने अपनी उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए “डबल इंजन सरकार” के फायदे गिनाए.

स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर जोर

सीएम योगी ने स्थानीय समस्याओं को केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें जनता के लिए फायदेमंद बताया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की योजनाओं को प्रमुखता से सामने रखा.

आक्रामक शैली और नारा

मुख्यमंत्री योगी की आक्रामक शैली और सरल भाषा ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को प्रेरित किया. पूरे चुनाव अभियान में उनके बटेंगे तो कटेंगे के नारे का असर भी दिखाई दिया.

सीएम योगी ने महाराष्ट्र में 4 दिन में 11 जनसभाओं को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने NDA में शामिल दलों के उम्मीदवारों के लिए भी जहां-जहां प्रचार किया लोगों ने दिल खोलकर उनके समर्थन में वोट किया. महायुति में उनका स्ट्राइक रेट 87 फीसद रहा. उन्होंने बीजेपी समेत महायुति के कुल 23 प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था, जिनमें से 20 उम्मीदवारों को चुनावों में जीत मिली. जो तीन उम्मीदवार नहीं जीत पाए उनमें से 2 शिवसेना से और 1 बीजेपी से है. 

ये भी पढ़ें: संभल हिंसा के एक आरोपी से मिला बेहद अजीब और खतरनाक हथियार, पुलिस का भी दिमाग चकराया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *