महिला अफसर की सलामी से तीनों सेनाओं की झांकी तक, 26 जनवरी पर पहली बार देखने को मिली कई चीजें

महिला अफसर की सलामी से तीनों सेनाओं की झांकी तक, 26 जनवरी पर पहली बार देखने को मिली कई चीजें


Republic Day 2025: भारत ने रविवार (26 जनवरी, 2025) को देश का 76वां गणतंत्र दिवस मनाया. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड और एयर शो का आयोजन किया गया. परेड के दौरान विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 16 झांकियां देखने को मिली. इसी के साथ साथ केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियों ने भी परेड में हिस्सा लिया.  

76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार कई चीजें पहली बार देखने को भी मिली. इसमें राष्ट्रपति को सलामी देने वाली पहली महिला अधिकारी, तीनों सेनाओं की झांकी, प्रलय मिसाइल और इंडोनेशियाई सैन्य टुकड़ी शामिल देखने को मिली. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी देने वाली पहली महिला अधिकारी

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में कैप्टन डिंपल सिंह भाटी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी देने वाली पहली महिला सेना अधिकारी बनीं. कैप्टन डिंपल सिंह भाटी के सलामी देने का अंदाज काफी अलग था. उन्होंने चलती मोटरसाइकिल पर 12 फीट ऊंची सीढ़ी पर सवार होकर राष्ट्रपति को सलामी दी. मोटरसाइकिल पर बेहतर बैलेंस और शीष्टता के साथ उन्होंने भारतीय सेना के सिग्नल कोर के साहस को दर्शाया, जिसे द डेयर डेविल्स के रूप में जाना जाता है.

प्रलय मिसाइल

गणतंत्र दिवस की परेड में स्वदेशी और कम दूरी की हाल्फ बैलिस्टिक मिसाइल प्रले ने भी परेश में प्रदर्शन किया. सेना और वायु सेना के लिए बनाई गई ये मिसाइल हमलों के लिए बनाई गई है. यह भारत से शस्त्रागार में पहली बैलिस्टिक मिसाइल होगी. 

तीनों सेनाओं की झांकी

गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार तीनों सेनाओं की ओर से झांकियां निकाली गई, जिसने सशस्त्र बलों के बीच संयुक्तता की भावना को प्रदर्शित किया गया. सेनाओं की ओर से प्रदर्शित झांकियों का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ था. इसमें स्वदेशी अर्जुन युद्धक टैंक, तेजस लड़ाकू विमान और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के साथ जमीन, पानी और हवा के ऑपरेशन का प्रदर्शन किया गया. 

इंडोनेशियाई दल

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 352 सदस्यों वाले इंडोनेशियाई मार्चिंग दल ने भी हिस्सा लिया. परेड के दौरान इंडोनेशिया की भागीदारी ऐतिहासिक रही क्योंकि भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में ये वे पहली बार शामिल हुए थे. इंडोनेशियाई सैन्य बैंड और दल ने देश के बाहर पहली बार प्रदर्शन किया है. 

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी ने तोड़ दिया 93 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें रचा कौन सा इतिहास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *