‘माफी मांगते हुए बातचीत की टेबल पर आएगा भारत और करेगा समझौता’, ट्रंप के मंत्री ने पार की हदें

‘माफी मांगते हुए बातचीत की टेबल पर आएगा भारत और करेगा समझौता’, ट्रंप के मंत्री ने पार की हदें


अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप के अड़ियल रुख का सपोर्ट करते हुए कहा कि भारत को माफी मांगनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि भारत के कारोबारियों को यह एहसास हो गया कि वे अमेरिका बाजार के बिना उनका कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने सख्त संदेश देते हुए कहा कि भाारत माफी मांगेगा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ समझौता करेगा.

‘माफी मांगते हुए बातचीत की टेबल पर आएगा भारत’

ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में हॉवर्ड लुटनिक ने भारत की तुलना कनाडा कर दिया. उन्होंने कहा, “जब कनाडा को एहसास हुआ कि उसकी अर्थव्यवस्था डूब रही है तो वे ट्रेड डील को लेकर अपने रुख से पीछे हट गए. यह कारण है कि मुझे लगता है भारत एक या दो महीने में बातचीत की टेबल पर होगा. वे माफी मांगेंगे और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ डील करने की कोशिश करेंगे.” उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर होगा कि वह पीएम मोदी से कैसे निपटना चाहते हैं.

‘ब्रिक्स का हिस्सा बनना बंद कर दे भारत’

उन्होंने ब्रिक्स देशों को चेतावनी देते हुए कहा, “भारत को अमेरिका का समर्थन करने या रूस और चीन के साथ गठबंधन करने के बीच चुनाव करना होगा. ब्रिक्स में रूस और चीन के बीच की कड़ी हैं. अगर आप यही बनना चाहते हैं तो जाइए कीजिए. देखते हैं कि यह कब तक चलता है.” लुटनिक ने चेतावनी देते हुए कहा, “भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर दे. ब्रिक्स का हिस्सा बनना बंद कर दे. अमेरिका और डॉलर का समर्थन करे नहीं तो 50 फीसदी टैरिफ का सामना करने के लिए तैयार रहे.”

‘एक-दूसरे को सामान नहीं बेच पाएंगे भारत और चीन’

उन्होंने कहा कि भारत और चीन एक-दूसरे को सामान नहीं बेच पाएंगे, अंततः उन्हें अमेरिका आना ही होगा. भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता की संभावना को लेकर उन्होंने कहा, “हम हमेशा बातचीत के लिए तैयार हैं. भारत और चीन जैसे देश अंततः अमेरिकी बाजार पर निर्भर हैं. लोगों को याद रखना होगा कि हमारी 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था ही दुनिया का उपभोक्ता है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *