इस डिजिटल जमाने में हम सभी पेमेंट करने के लिए UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. UPI ऐप्स से हम QR कोड को स्कैन कर एक दूसरे के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर पाते हैं. साइबर क्रिमिनल्स अब इसी तरीके से लोगों को टारगेट कर रहे हैं.

इन दिनों बाजार में Quishing स्कैम काफी लोगों के साथ हो रहा है जिसमें ठग फेक QR के जरिए लोगों को टारगेट कर रहे हैं.

स्कैमर्स इन QR कोड्स को कहीं भी प्लेस कर सकते हैं. जैसे अगर आप किसी वेबसाइट, Ads आदि में क्लिक करते हैं तो सीधे ये आपको दूसरी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर देंगे

वहां आपसे आपकी डिटेल्स पूछी जाएंगी ताकि आप वेबसाइट में आगे बढ़ पाएं

पर्सनल डिटेल्स दर्ज करने के बाद स्कैमर्स इसके जरिए लोगों को फिर टारगेट करते हैं. आपको फ्रॉड कॉल्स, स्कैम से जुड़े मैसेज आदि कई चीजें इसके बाद आने लगेंगी.

इसलिए हमेशा सोशल मीडिया चलाते वक्त अगर आपको कोई QR कोड दिखता है जो इसे बिना जांचे स्कैन, शेयर आदि न करें.
Published at : 17 Jan 2025 07:11 PM (IST)