मार्क जुकरबर्ग बेच रहे हैं अपनी गोल्ड चेन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप, जानें क्या है इसकी कीमत

मार्क जुकरबर्ग बेच रहे हैं अपनी गोल्ड चेन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप, जानें क्या है इसकी कीमत


Mark Zucker berg Gold Chain Auction: फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की गोल्ड प्लेटेड क्यूबन लिंक चैन इन दिनों चर्चा में है. ये चैन ऑनलाइन नीलामी के लिए उपलब्ध है और इसकी बोली $40,000 (लगभग ₹33 लाख) के पार जा चुकी है. इस नीलामी की खासियत ये है कि इससे मिलने वाली पूरी रकम एक परोपकारी पहल इन्फ्लेक्शन ग्रांट्स (Inflection Grants) में दान की जाएगी.

इन्फ्लेक्शन ग्रांट्स एक ऐसी पहल है जो उन व्यक्तियों और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स को आर्थिक सहायता प्रदान करता है जिन्हें पारंपरिक वित्तीय सहायता नहीं मिल पाती. इसके तहत $2,000 (लगभग ₹1.6 लाख) के माइक्रो-ग्रांट्स दिए जाते हैं. जुकरबर्ग का ये कदम उनके समाज के प्रति जुड़ाव और नवाचार को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

क्या है इस नीलामी की खासियत?

बता दें कि इस 6.5 मिमी की सोने की वर्मेल चैन को जुकरबर्ग की हालिया स्टाइल का प्रतीक माना जा रहा है. नीलामी में इसे “कालजयी धरोहर” बताया गया है जो बोली लगाने वालों को टेक जगत के इस दिग्गज की बदलती व्यक्तिगत शैली का हिस्सा बनने का मौका देती है. खास बात ये है कि चैन जीतने वाले को जुकरबर्ग का एक व्यक्तिगत वीडियो भी मिलेगा जो इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करेगा.

जुकरबर्ग के लिए यह चैन क्यों है खास?

इस चैन से जुड़ी भावनात्मक अहमियत इसे और खास बनाती है.जुकरबर्ग ने बताया कि वह इस चैन पर यहूदी प्रार्थना “मी शेबेइराख” (Mi Shebeirach) उकेरने की योजना बना रहे हैं. ये प्रार्थना वह हर रात अपनी बेटियों के लिए गाते हैं जिसमें यह संदेश है कि “हमारे जीवन को आशीर्वाद बनाने का साहस रखें.” ऐसे में यह व्यक्तिगत जुड़ाव इस चैन को सिर्फ एक स्टाइलिश आभूषण से कहीं ज्यादा खास बना देता है. 

ये भी पढ़ें: ‘भारत के खिलाफ जिहाद, असलहा, RDX….’, PAK एक्सपर्ट का दावा इंडिया के खिलाफ यूनुस सरकार रच रही बड़ी साजिश

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *