IPL 2025 After Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL 2025 को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद फिर एक बार आईपीएल की शुरुआत हो रही है. लेकिन आईपीएल प्लेऑफ (IPL Playoff) से पहले ही कई विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं, जो भारत वापस नहीं लौट रहे हैं. ऐसे में टीम रिप्लेसमेंट (Replacement) के जरिए उन प्लेयर्स की कमी को पूरा कर रही हैं.
मिचेल स्टार्क नहीं लौटेंगे भारत
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बड़ा झटका लगा है. अक्षर पटेल की टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत नहीं लौट रहे हैं. दरअसल ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से पहले आईपीएल का टूर्नामेंट 25 मई को खत्म होने वाला था. लेकिन अब फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. ऐसे में मिचेल स्टार्क को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी तैयारी करनी है. अपनी नेशनल ड्यूटी के चलते स्टार्क भारत वापस नहीं आ रहे हैं. लेकिन दिल्ली इस समय प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है. देखना होगा नए खिलाड़ी टीम को प्लेऑफ में ले जाते हैं या नहीं.
ये विदेशी खिलाड़ी भी नहीं लौटेंगे
पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जॉस इंग्लिस भी इंडिया वापस नहीं आ रहे हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स में मिचेल स्टार्क के अलावा जेक फ्रेजर-मैक्गर्क भी भारत वापस नहीं लौट रहे हैं. DC की टीम में जेक फ्रेजर-मैक्गर्क का रिप्लेसमेंट बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान हैं. इस प्लेयर की दिल्ली की टीम में दो साल बाद एंट्री हुई है.
पंजाब, गुजरात और लखनऊ में होगा रिप्लेसमेंट
- पंजाब किंग्स की टीम में लॉकी फर्ग्यूसन इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. PBKS ने फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट में काइल जैमीसन को लिया है. जैमीसन 2 करोड़ रुपये में पंजाब की टीम में शामिल हुए हैं.
- गुजरात टाइटंस इस समय आईपीएल पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में टॉप पर बनी हुई है. लेकिन टीम के धमाकेदार बल्लेबाज जॉस बटलर नेशनल ड्यूटी के चलते 26 मई के बाद से टीम के लिए नहीं खेलेंगे. बटलर को श्रीलंकाई खिलाड़ी कुशाल मेंडिस रिप्लेस करने वाले हैं. मेंडिस को टीम ने 75 लाख रुपये में लिया है.
- लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेयर मयंक यादव को बैक इंजरी के चलते आईपीएल से बाहर होना पड़ेगा. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी विल ओरौर्के, मयंक यादव को रिप्लेस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें