Nepal Richest Man: भारत में तो अरबतियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन हम आज यहां आपको भारत की नहीं, बल्कि पड़ोसी नेपाल के सबसे अमीर शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां नेपाल के अरबपति कारोबारी बिनोदचौधरी की बात की जा रही है, जिन्हें फरवरी 2013 में नेपाल के सबसे अमीर और इकलौते अरबपति के रूप में मान्यता दी गई.
इतनी है बिनोद चौधरी के पास नेटवर्थ
बिनोद चौधरी का नेटवर्थ अनुमानित 1.8 बिलियन डॉलर है. वह चौधरी ग्रुप (CG) के चेयरमैन और सीईओ हैं. वह चैरिटी के काम से भी जुड़े हुए हैं. इसके अलावा, उन्हें किताबें लिखने और फिल्में बनाने का भी शौक है. आपको बता दें कि वाई वाई इंस्टैंट नूडल्स ब्रांड उन्हीं का है, जिसने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई.
जहां टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की कुल संपत्ति 247 बिलियन डॉलर है और भारतीय बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के पास 107.1 बिलियन डॉलर का नेटवर्थ है, उनके मुकाबले बिनोदचौधरी की संपत्ति काफी कम है, लेकिन बावजूद इसके वह नेपाल के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
CA बनना था सपना
उनका सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनना था, लेकिन पिता के बीमार होने के बाद घर-परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई. इसके बाद वह अपना खुद का कारोबार करने की राह चल पड़े और यहीं उन्हें सफलता भी मिली. उनका जन्म काठमांडू के एक ऐसे परिवार में हुआ, जिनका पेशा व्यवसाय था इसलिए बिजनेस के प्रति उनका रूझान शुरू से ही था.
वाई वाई ने दिलाई पहचान
एक बार वह थाइलैंड के दौरे पर गए, तो वहां उन्होंने देखा कि यहां के लोगों में इंस्टैंट नूडल्स की काफी डिमांड है. इसी तर्ज पर उन्होंने नेपाल में वाई वाई नूडल्स को लॉन्च किया. कुछ ही दिनों के बाद इस ब्रांड ने भारत जैसे दुनिया के कई देशों में अपनी जगह बना ली.
भारत में मैगी की पकड़ मजबूत होने के बावजूद वाई वाई अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. उन्होंने 1990 में सिंगापुर में सिनोवेशन ग्रुप को लॉन्च किया. इसके बाद, 1995 में दुबई की सरकार से नबिल बैंक में कंट्रोलिंगद स्टेक भी हासिल की.
रतन टाटा के हैं प्रशंंसक
अपनी सफलता का श्रेय वह अपने दादा और पिता को देते हैं. इसी के साथ वह रतन टाटा से भी काफी प्रेरित है. वह साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के भी मुरीद हैं. इनके अलावा, वह बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर के भी प्रशंसक हैं.
ये भी पढ़ें:
आखिर क्यों नोटों पर छपती है महात्मा गांधी की तस्वीर, RBI ने कर दिया खुलासा