मुंबई इंडियंस की तैयार हो गई है पूरी टीम, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की तैयार हो गई है पूरी टीम, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन


IPL 2025 Mega Auction: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में काफी पैसा खर्च किया. टीम ने ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट के रूप में खरीदा. टीम ने बोल्ड को 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा. मुंबई की पूरी टीम तैयार हो चुकी है. रिटेंशन के बाद उसने ऑक्शन में भी अच्छे खिलाड़ियों पर पैसा खर्च किया है. मुंबई ने दीपक चाहर, विल जैक्स और नमन धीर को भी खरीदा है. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वह भी लगभग तैयार है.

मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में भारत के साथ-साथ न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को भी खरीदा. मुंबई की प्लेइंग इलेवन में भी इन खिलाड़ियों को जगह मिली. अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ विल जैक्स को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. विल जैक्स विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं और वे आईपीएल में शतक भी लगा चुके हैं. 

मुंबई नमन धीर या तिलक वर्मा को नंबर तीन पर बैटिंग के लिए मौका दे सकती है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. रेयान रिकल्टन को बतौर विकेटकीपर बैटर प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और मिचल सैंटनर को भी मौका मिल सकता है.

बता दें कि मुंबई ने ऑक्शन में ट्रेंट बोल्ट के रूप में सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा. वहीं दीपक चाहर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा, विल जैक्स, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रेयान रिकल्टन, मिचल सैंटनर, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट 

मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के पांच सबसे महंगे खिलाड़ी –

  • ट्रेंट बोल्ट – न्यूजीलैंड – 12.50 करोड़ रुपए
  • दीपक चाहर – भारत – 9.25 करोड़ रुपए
  • विल जैक्स – इंग्लैंड – 5.25 करोड़ रुपए
  • नमन धीर – भारत – 5.25 करोड़ रुपए
  • अल्लाह गजनफर – अफगानिस्तान – 4.80 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: ऑक्शन के बीच RCB से खुश हुए आकाश अंबानी, खुद चल कर गए और किया ये काम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *