MI W vs DC W WPL 2025 Final: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मुंबई और दिल्ली ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. ये दोनों टीमें शनिवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भिड़ेंगी. अगर प्राइज मनी की बात करें तो डब्ल्यूपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रुपए मिल सकते हैं. इसके साथ ही हारने वाली टीम भी मालामाल होगी.
दरअसल वीमेंस प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में फाइनल जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 6 करोड़ रुपए मिले थे. लेकिन इस सीजन के लिए अभी तक प्राइज मनी की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि इस सीजन में भी प्राइज मनी इतनी ही रह सकती है. पिछले सीजन के फाइनल में हारने वाली टीम को 3 करोड़ रुपए मिले थे. लिहाजा इस बार भी फाइनल हारने वाली टीम को इतना ही पैसा मिल सकता है.
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी दिल्ली –
अगर इस सीजन की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर रही थी. दिल्ली ने 8 मैच खेले थे और 5 जीते थे. जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया था. दिल्ली के पास 10 पॉइंट्स थे. मुंबई इंडियंस ने 8 मैच खेले थे और 5 जीते थे. उसे भी 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात जायंट्स ने 8 मैच खेले थे और 4 जीते थे. ॉ
WPL में इस बार किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन –
वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नताली साइवर ब्रंट टॉप पर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 493 रन बनाए हैं. नताली ओवर ऑल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी टॉप पर हैं. एलिस पैरी दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 372 रन बनाए हैं. हीली मैथ्यूज ने 9 मैचों में 304 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : Team India Captain: इंग्लैंड दौरे पर रोहित टीम इंडिया के कप्तान होंगे या नहीं? आ गया है बड़ा अपडेट