Priyanka Gandhi on Robert Vadra ED Inquiry: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन सौदे से जुड़े मामलों को लेकर बीते दिनों कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की थी. इन्हीं सब मामलों को लेकर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को कहा, ‘एजेंसियों का दुरुपयोग करके मेरे पति को बेवजह परेशान किया जा रहा है. एजेंसियों का इस्तेमाल कर केवल विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है.’ उन्होंने आगे कहा कि जब यही नेता इनके (बीजेपी) साथ मिल जाते हैं तो वही वाशिंग मशीन की तरह साफ हो जाते हैं. मुझे भी इंतजार है कि ED मुझे भी बुलाए, पता नहीं मुझे क्यों नहीं बुलाया जा रहा है ?
केंद्रीय जांच एजेंसी ने बीते दिनों मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े (गुरुग्राम लैंड डील, बीकानेर लैंड डील और ब्रिटेन निवासी शस्त्र सलाहकार संजय भंडारी) के मामलों को लेकर रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की थी. इन तीन मामलों को लेकर ईडी वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है. इससे पहले ED ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य कई नेताओं के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.
संजय भंडारी से जुड़े मामले को लेकर भी वाड्रा से की गई थी पूछताछ
ब्रिटेन निवासी शस्त्र सलाहकार संजय भंडारी और वाड्रा के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है. ऐसा कहा जाता है कि 63 वर्षीय भंडारी 2016 में आयकर विभाग द्वारा दिल्ली में छापेमारी के तुरंत बाद लंदन भाग गया था. ईडी ने इस मामले में 2023 में आरोप-पत्र दाखिल किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि भंडारी ने 2009 में लंदन में 12-ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित घर अधिग्रहित किया और रॉबर्ट वाड्रा के निर्देशानुसार इसका जीर्णोद्धार कराया और इसके लिए रॉबर्ट वाड्रा की तरफ से पैसे दिए गए थे. बीकानेर जमीन सौदे को लेकर भी ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है. इस मामले में ईडी वाड्रा की मां मौरीन से भी पूछताछ कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:
पहलगाम हमले में 28 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका, आतंकियों ने की थी 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग