मुड़ने वाला डिस्प्ले हो गया पुराना! अब ये लैपटॉप घूमने वाली स्क्रीन के साथ मारेगा एंट्री, जानें

मुड़ने वाला डिस्प्ले हो गया पुराना! अब ये लैपटॉप घूमने वाली स्क्रीन के साथ मारेगा एंट्री, जानें


Lenovo Rotating Display Laptop: टेक्नोलॉजी की दुनिया में हमेशा कुछ नया और अलग देखने को मिलता है. इसी कड़ी में लेनोवो अगले हफ्ते जर्मनी में होने वाले IFA (Internationale FunkAusstellung) बर्लिन टेक शो में अपने कई नए प्रोडक्ट्स पेश करने की तैयारी कर रहा है. आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कुछ जानकारियां लीक हो चुकी हैं जिनसे पता चलता है कि कंपनी इस बार अपने कॉन्सेप्ट लैपटॉप से लेकर गेमिंग डिवाइस और स्मार्टफोन तक कई बड़े सरप्राइज देने वाली है.

घूमने वाली डिस्प्ले वाला कॉन्सेप्ट लैपटॉप

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक लेनोवो एक ऐसे कॉन्सेप्ट लैपटॉप को प्रदर्शित करेगा जिसकी स्क्रीन को घुमाकर आसानी से लैंडस्केप और पोर्ट्रेट मोड में बदला जा सकेगा. इस डिवाइस को फिलहाल Project Pivo नाम से जाना जा रहा है और इसे 5 से 9 सितंबर तक चलने वाले IFA इवेंट में शोकेस किया जाएगा. इसका डिजाइन यूज़र्स को दो तरह का फायदा देगा पोर्ट्रेट मोड में ज्यादा लंबा स्क्रीन स्पेस, जो खासतौर पर रीडिंग और कोडिंग जैसी गतिविधियों में उपयोगी होगा वहीं लैंडस्केप मोड में यह सामान्य लैपटॉप की तरह काम करेगा.

हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह डिवाइस बाजार में कब तक लॉन्च होगा, लेकिन माना जा रहा है कि लेनोवो IFA में यूज़र्स की प्रतिक्रिया को परखेगा और उसके बाद ही इसके कमर्शियल वर्ज़न पर फैसला लेगा. इससे पहले भी कंपनी कई कॉन्सेप्ट डिवाइस शोकेस कर चुकी है जिनमें से कुछ बाद में हकीकत बने हैं जैसे ThinkBook Plus Gen 6 जिसमें रोल करने वाली डिस्प्ले दी गई थी.

Legion Go 2 से गेमिंग सेगमेंट में धमाका

IFA 2025 में लेनोवो अपने नए Legion Go 2 गेमिंग हैंडहेल्ड को भी पेश कर सकता है. इस डिवाइस का प्रोटोटाइप इस साल की शुरुआत में CES 2025 में दिखाया गया था. अब उम्मीद है कि इसका फाइनल वर्ज़न बर्लिन में प्रदर्शित किया जाएगा. यह डिवाइस कथित तौर पर Steam OS पर आधारित होगा और गेमिंग प्रेमियों के लिए बेहतर अनुभव लेकर आएगा.

डेल के लैपटॉप से होगी टक्कर

डेल ने कुछ समय पहले भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक साथ छह नए लैपटॉप पेश किए थे. इनमें से तीन मॉडल Dell Plus सीरीज से हैं Dell 14 Plus, Dell 14 2-in-1 Plus और Dell 16 Plus जबकि बाकी तीन मॉडल गेमिंग के लिए मशहूर Alienware सीरीज से हैं जिनमें सबसे खास है Alienware 16X Aurora. इन लॉन्च का मकसद है आम यूज़र्स और गेमिंग प्रेमियों दोनों को ज्यादा विकल्प उपलब्ध कराना.

Dell Plus Series

नई Dell Plus सीरीज को AMD Ryzen AI 300 सीरीज प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है जो हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग का वादा करते हैं. Dell 14 Plus और Dell 16 Plus में 16:10 FHD+ डिस्प्ले दी गई है जो 300 निट्स ब्राइटनेस और Dolby Vision सपोर्ट करती है. इन मॉडलों में Realtek SounzReal स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं जिन्हें Dolby Atmos से ट्यून किया गया है. Dell का दावा है कि इन लैपटॉप्स की बैटरी लाइफ क्रमशः 20 घंटे और 22 घंटे तक चल सकती है.

Dell 14 2-in-1 Plus

Plus सीरीज का सबसे यूनिक मॉडल है Dell 14 2-in-1 Plus. इसमें 360-डिग्री हिंग दिया गया है जिससे इसे लैपटॉप, टैबलेट, टेंट या स्टैंड जैसे अलग-अलग मोड्स में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह Dell Active Pen सपोर्ट करता है जिससे लिखने और स्केचिंग का अनुभव बेहद सहज हो जाता है. इसमें 14-इंच का FHD+ डिस्प्ले और बेहतर ऑडियो के लिए रिच स्पीकरफोन टेक्नोलॉजी दी गई है. बैटरी लाइफ की बात करें तो यह लगभग 19 घंटे तक चल सकती है.

यह भी पढ़ें:

ये हैं दुनिया की 5 सबसे खतरनाक मिसाइल तकनीक जिनसे थर-थर कांपते हैं देश, जानें कौन सी नंबर 1



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *