Pakistan-Bangladesh: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था. इस दौरान हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया और भारी हिंसा व आगजनी हुई. इस हिंसा में कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. हालात बिगड़ने के बाद वहां के कई परिवारों ने डर के कारण अपना घर छोड़ना शुरू कर दिया.
अब इस मामले में खुफिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुर्शिदाबाद में हुई इस हिंसा में बांग्लादेशी आतंकियों का हाथ था. इसी बीच मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेश के आतंकी संगठनों से जुड़े होने की बात सामने आने के बाद अब पाकिस्तान की विदेश मंत्री ढाका (बांग्लादेश) के दौरे पर हैं. इससे कुछ हफ्ते पहले पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी भी बांग्लादेश का दौरा कर चुके हैं.
विदेश सचिव अम्मना बलोच करेंगी जसीमउद्दीन से बात
करीब 15 साल बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान एक बार फिर गुरुवार को ढाका में विदेश सचिव-स्तरीय बातचीत यानी विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) करने की तैयारी कर रहे हैं. इस बैठक में पाकिस्तान की तरफ से विदेश सचिव अम्मना बलोच हिस्सा लेंगी, जो बुधवार को ढाका पहुंचेंगी और अपने देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी.
बांग्लादेश की ओर से विदेश मंत्रालय के सलाहकार (मंत्री) जसीमउद्दीन बातचीत में हिस्सा लेंगे. दोनों देशों ने अब तक बातचीत का एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मुलाकात भारत के खिलाफ आपसी सहयोग और रणनीति को लेकर हो सकती है.
खुफिया रिपोर्ट में हुआ था बड़ा खुलासा
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सूत्रों ने बताया है कि खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के दो कट्टरपंथी या आतंकी संगठनों जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के सदस्य कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में शामिल थे. सूत्रों का कहना है कि यह हिंसा बांग्लादेश से आए कुछ अपराधियों ने की थी और उन्हें एक स्थानीय राजनीतिक पार्टी के कुछ नेताओं का समर्थन भी मिला था.
मुर्शिदाबाद के हालात पर गृह मंत्रालय की नजर
पिछले शुक्रवार और शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सुती, धुलियान और जंगीपुर जैसे इलाकों में हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी. हालात को काबू में करने के लिए जंगीपुर, धुलियान, सुती और शमशेरगंज में बड़ी संख्या में BSF, CRPF, राज्य पुलिस और RAF के जवान तैनात किए गए हैं.
अधिकारियों के अनुसार, अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय भी लगातार मुर्शिदाबाद की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. साथ ही BSF को भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी तरह की अवैध घुसपैठ न हो सके.