मुर्शिदाबाद हिंसा पर TMC विधायक बोले- दंगों के लिए मोदी, योगी और शाह जिम्मेदार

मुर्शिदाबाद हिंसा पर TMC विधायक बोले- दंगों के लिए मोदी, योगी और शाह जिम्मेदार


नए वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) हिंसा की घटनाओं के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है. वहीं बीजेपी ने इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति का नतीजा बताया है.

टीएमसी के विधायक मदन मित्रा ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विवादित बयान दिया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने कहा, ‘बीजेपी के नेता उल्टी सीधी बात बोलकर बंगाल में हिंसा कराना चाहते हैं. जो थोड़ी बहुत ऐसी हिंसा होती है वह सभी राज्यों में होती है. इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, जो ऐसा वक्फ का कानून ला रही है. 2026 के बंगाल के चुनाव से पहले बीजेपी के नेता दंगा कराना चाहते हैं और पाकिस्तान के साथ युद्ध कराना चाहते हैं.’ 

‘देश में दंगे फसाद के लिए मोदी और योगी जिम्मेदार’
टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने कहा, ‘देश में जो भी दंगा फसाद हो रहा है उसके लिए अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार हैं. इस तरह की हिंसा में किसी की भी जान जाती है तो यह गलत है. जब तक ममता बनर्जी हैं बंगाल में कहीं भी हिंसा नहीं हो सकती है. ममता बनर्जी सभी को साथ लेकर चल रही हैं.

‘मुर्शिदाबाद को पश्चिम बंगाल से अलग करने की साजिश’ 
बंगाल हिंसा की खबरों के बीच बीजेपी नेता दिलीप घोष ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मुर्शिदाबाद जिले को पश्चिम बंगाल से अलग करने की साजिश चल रही है. हिंदू इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ हो रही है. हिंदुओं की हत्या की गई है, फिर भी बंगाल के डीजीपी कह रहे हैं कि कुछ नहीं हुआ’.

वक्फ कानून के विरोध में शुक्रवार को मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसा भड़क गई थी और पुलिस वैन सहित कई वाहनों में आग लगा दी गई. मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों में झड़प के दौरान अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. 2 लोगों की मौत शमशेरगंज में और 1 की मौत मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में हुई. 

ये भी पढ़ें:

‘मुर्शिदाबाद में कट्टरपंथियों से बच कर भागे 400 से ज्यादा हिंदू’, वक्फ कानून पर भड़की हिंसा को लेकर बोले सुवेंदु अधिकारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *