<p style="text-align: justify;">सरकारी ठेकों में 4 फीसदी मुसलमानों को आरक्षण देने के कर्नाटक सरकार के फैसले को लेकर राजनीति और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. सोमवार को संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी ने कांग्रेस पर संविधान के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया तो कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिव कुमार के उस बयान को लेकर जमकर राजनीति हो रही है, जिसमें डीके शिवकुमार ने मुसलमानों को चार फीसदी आरक्षण देने के लिए कथित तौर पर संविधान को बदलने की बात कही थी. बीजेपी ने डीके शिवकुमार के उस कथित बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस को संविधान विरोधी बता दिया और कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए संविधान बदलने को भी तैयार है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’कांग्रेस संविधान बदलना चाहती है'</strong><br />बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘कांग्रेस बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए उस संविधान को बदलने को तैयार है जिसमें धर्म के आधार पर आरक्षण न देने की बात कही गई थी. बीजेपी के तमाम नेताओं ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा तो राज्यसभा में चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सदन के नेता जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस पर संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की तैयारी का आरोप लगाया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’बीजेपी लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है’ </strong><br />बीजेपी नेताओं की तरफ से किए गए हमले का जवाब देते हुए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘बीजेपी के नेता किरेन रिजिजू और जेपी नड्डा डीके शिवकुमार के बयान के आधार पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. डीके शिवकुमार ने कभी भी संविधान बदलने की बात नहीं कही है और कांग्रेस कभी भी संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की पक्षधर नहीं रही है. कांग्रेस के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान एक पवित्र किताब है जिसका वो पूरी तरह सम्मान करते हैं’.</p>
<p style="text-align: justify;">इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और नेता सदन जेपी नड्डा के खिलाफ राज्यसभा के अध्यक्ष को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. आरोप लगाया है कि बीजेपी के इन दोनों ही नेताओं ने सदन में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के बयान को लेकर गुमराह करने का काम किया था इन लोगों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/jagdeep-dhankhar-on-justice-yashwant-verma-burnt-notes-found-case-said-this-is-serious-matter-ann-2911151"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/jagdeep-dhankhar-on-justice-yashwant-verma-burnt-notes-found-case-said-this-is-serious-matter-ann-2911151">’ये गंभीर मामला, जांच के बाद तथ्य सार्वजनिक करने की रहेगी कोशिश’, जस्टिस वर्मा मामले पर बोले धनखड़</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/EIo1KIj_J9k?si=QSDV8YBON41gafR3" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
Source link
‘मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए कांग्रेस संविधान बदलने को तैयार’, कर्नाटक सरकार के फैसले पर बो
