Ideas Of India Summit 2025: एबीपी की खास पेशकश ‘आइडियाज ऑफ इंडिया समिट’ की स्टेज पर डॉक्टर शुभा टोले उपस्थित हैं. जैसा कि आपको पता है डॉ. शुभा टोले मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में काम करने का लगभग 26 सालों का एक्सपीरियंस है साथ ही उनके नाम असाधारण उपलब्धियां भी जुड़ी हुई है. उन्होंने इस दौरान मेडिकल स्टूडेंट्स को कई टिप्स भी रिसर्च के लिए दिए.
जब डॉ. शुभा टोले से यह पूछा गया कि क्या रिसर्च हर किसी के लिए एक विकल्प हो सकता है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘यह शायद सबसे बड़ा राज है जिसे हमें सभी के साथ साझा करना चाहिए. बहुत से लोग, जिन्होंने रिसर्च करने का अनुभव नहीं किया है, सोचते हैं कि यह केवल विशेषज्ञों के लिए है और इसे करने से आपका दायरा सीमित हो जाता है. यह सोच बिल्कुल गलत है. रिसर्च आपके दिमाग को सभी संभावनाओं के लिए खोल देती है.’
सोच को विस्तार देने और उसकी सीमा को बढ़ाने का अवसर देती है रिसर्च
डॉ. टोले का कहना था कि रिसर्च एक ऐसी प्रक्रिया है, जो न केवल आपके ज्ञान को बढ़ाती है, बल्कि यह आपको नई-नई चीज़ों को समझने और जानने का मौका देती है. वे बताती हैं कि अक्सर लोग रिसर्च को सिर्फ एक बहुत ही जटिल और तकनीकी काम समझते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि यह किसी भी व्यक्ति को अपनी सोच को विस्तार देने और उसकी सीमा को बढ़ाने का अवसर देती है.
रिसर्च न केवल वैज्ञानिकों, बल्कि आम लोगों के लिए भी जरूरी
डॉ. शुभा टोले ने उदाहरण देते हुए बताया कि रिसर्च न केवल वैज्ञानिकों के लिए, बल्कि आम लोगों के लिए भी जरूरी है. वे कहती हैं, ‘रिसर्च से आपको यह समझने का मौका मिलता है कि आप जिस विषय में रुचि रखते हैं, उस पर और क्या नए तरीके से काम किया जा सकता है. यह आपकी सोच के दायरे को बढ़ाता है और आपको समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने के नए तरीके सिखाता है.’
सिर्फ लैब में बैठकर नहीं होती रिसर्च
उन्होंने आगे कहा कि रिसर्च करने के दौरान जो नई जानकारी और विचार सामने आते हैं, वे न केवल उस क्षेत्र को बेहतर बनाते हैं, बल्कि समाज को भी एक नई दिशा देने का काम करते हैं. रिसर्च का मतलब सिर्फ लैब में बैठकर प्रयोग करना नहीं है, बल्कि यह किसी भी क्षेत्र में किसी भी सवाल का जवाब ढूंढने का तरीका है. चाहे वह समाजशास्त्र हो, साहित्य हो या फिर विज्ञान, रिसर्च हर क्षेत्र में नई जानकारियां और समाधान ला सकती है.
यह भी पढ़ें: भारत में मेंटल हेल्थ को लेकर कितने जागरुक हैं लोग, डॉ प्रतिमा मूर्ति ने बताया किस चीज की है जरूरत
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI