केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा रद्द हुई है या नहीं, इसको लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने सजा रद्द होने की खबर को गलत बताया है. निमिषा को अपने यमनी बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में सजा सुनाई गई थी. भारत सरकार ने फांसी रोकने को लेकर काफी कोशिश की. निमिषा की फांसी टाल दी गई थी. उसकी बेटी इस समय यमन की राजधानी सना में है. निमिषा की बेटी ने मां को लेकर भावुक अपील की है.
निमिषा की बेटी ने की भावुक अपील
निमिषा प्रिया की बेटी ने अपनी मां को लेकर भावुक अपील की थी. भारतीय ईसाई प्रचारक के.ए पॉल की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें निमिषा की बेटी अपनी मां को माफ करने की अपील कर रही है. उसने अपनी मां को संबोधित करते हुए कहा, ”मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं मां.” इस वीडियो को न्यूज एजेंसी पीटीआई ने शेयर किया गिया.
क्या था पूरा मामला
निमिषा प्रिया को यमन में अपने यमनी बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में दोषी पाया गया था. इसके बाद उन्हें फांसी की सजा सुना दी गई. निमिषा पर आरोप है कि 2017 में उन्होंने तलाल को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसकी हत्या की, क्योंकि तलाल ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया था. निमिषा ने अपने बचाव में कहा कि हत्या का इरादा नहीं था, लेकिन इंजेक्शन की अधिक मात्रा के कारण तलाल की मौत हो गई.
ब्लड मनी के विकल्प पर किया जा रहा था विचार
बता दें कि निमिषा प्रिया को फांसी होने वाली थी, लेकिन इसी साल 16 जुलाई को उनकी सजा टाल दी गई. निमिषा को माफी देने के लिए ‘ब्लड मनी‘ के विकल्प पर विचार किया जा रहा था. शरिया कानून के तहत ‘ब्लड मनी’ एक ऐसा प्रावधान है जिसके जरिए दोषी को माफी दी जाती है, लेकिन उसके लिए उसे पीड़ित परिवार को मुआवजा देना होता है.