‘मेरे लिए तो वोलोदिमीर जेलेंस्की ही…’, ट्रंप संग मेलोनी की बातचीत का वीडियो वायरल

‘मेरे लिए तो वोलोदिमीर जेलेंस्की ही…’,  ट्रंप संग मेलोनी की बातचीत का वीडियो वायरल


रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक युद्ध विराम पर कोई सहमति नहीं बन पाई है. डोनाल्ड ट्रंप लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसी को लेकर व्हाइट हाउस में हुई मल्टीलेटरल मीटिंग के दौरान जब सभी नेता एक-दूसरे से अनौपचारिक बातें कर रहे थे तो वहां हॉट माइक ऑन था. इसमें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की गॉसिप भी रिकॉर्ड हो गई.

दरअसल यूरोपीय नेताओं के साथ वो भी व्हाइट हाउस में रूस-यूक्रेन युद्ध विराम पर चर्चा के लिए पहुंची थीं. इसी दौरान का उनका एक हॉट माइक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ट्रंप से गॉसिप करती दिख रही हैं. डोनाल्ड ट्रंप और मेलोनी जब बैठक के लिए चेयर की तरफ जाते हैं तो वे पहले जर्मनी के चांसलर मर्ज से हाल-चाल पूछते हैं. 

जेलेंस्की को लेकर ट्रंप से क्या बोलीं जॉर्जिया मेलोनी
इसी बीच मर्ज के बगल की कुर्सी पर बैठते हुए इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी कहती हैं कि मेरे हिसाब ये मर्ज बहुत लंबे हैं. ट्रंप ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि हां, ये लंबे तो हैं. फिर मेलोनी ट्रंप की ओर आकर कहती हैं कि मैं इनके साथ खड़ी नहीं होना चाहती, मेरे लिए तो वोलोदिमीर जेलेंस्की ही ठीक हैं.

मैक्रों और ट्रंप की बातें भी रिकॉर्ड
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच की बात को भी हॉट माइक ने रिकॉर्ड कर लिया था, हालांकि वे काफी धीरे बोल रहे थे. ट्रंप ने पहले तो मैक्रों का हाल-चाल पूछा और फिर पुतिन के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं पुतिन को फोन कर सकता हूं और एक त्रिपक्षीय बैठक बुला सकता हूं. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि पुतिन ऐसा सिर्फ उनके लिए कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें 

‘अपराध नहीं प्यार करना…’, सुप्रीम कोर्ट ने POCSO एक्ट को लेकर जाहिर की चिंता, जानें क्या है पूरा मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *