मेलबर्न की सड़कों पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की सैर, वीडियो हुआ वायरल

मेलबर्न की सड़कों पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की सैर, वीडियो हुआ वायरल


Virat-Anushka Spotted Strolling in Melbourne Street: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारतीय टीम के लिए बेहद खास है. इस सीरीज का सीधा कनेक्शन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से है. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अपकमिंग दो टेस्ट मैच जीतना जरूरी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है. चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इससे पहले विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मेलबर्न की सड़कों पर नजर आए.

मेलबर्न की सड़कों पर विराट-अनुष्का की सैर
टीम इंडिया अहम टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस सेशन भी चल रहा है. इस बीच, भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली अपनी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ मेलबर्न की सड़कों पर टहलते हुए देखे गए. इस जोड़ी की सैर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने फैंस और दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है.

अनुष्का को विराट का खास श्रेय
पर्थ टेस्ट में शतक के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के स्पोर्ट की सराहना करते हुए कहा था, “अनुष्का हमेशा मेरे साथ रही हैं, चाहे हालात जैसे भी हों. वह जानती हैं कि पर्दे के पीछे क्या होता है और कठिन समय में मुझे किस तरह संभालना है. उनका यहां होना मेरे लिए खास है.”

कोहली ने आगे कहा, “मैं टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं और सिर्फ मैदान पर बने रहने के लिए नहीं खेलता.”

टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए टीम इंडिया सिनेरियो
भारत को अक्टूबर में न्यूज़ीलैंड से 3-0 की हार के बाद WTC टेबल में एक पायदान नीचे गिरना पड़ा. लेकिन पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत ने फाइनल की उम्मीदें फिर जगा दीं. हालांकि, दूसरे टेस्ट में 10 विकेट की हार से भारत तीसरे स्थान पर फिसल गया. अब फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को बाकी दोनों मैच जीतने होंगे, वरना उनका भविष्य अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगा.

यह भी पढ़ें:
Watch: ‘विराट एक बार देख लो’, प्रैक्टिस कर रहे किंग कोहली को फैन गर्ल ने बड़े प्यार से पुकारा; वीडियो वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *